Top Recommended Stories

9 Years Of Modi Govt: 9 सालों PM मोदी ने किया इतना ट्रैवल 'चांद तक' जाकर आ सकते थे वापस, 60 से ज्यादा देशों में बजाया भारत का डंका

9 Years Of Modi Govt: वैश्विक स्तर पर भारत का डंका मोदी के प्रधानमंत्री (PM Modi) बनने के बाद ही बजने लगा है. अपने 9 साल के कार्यकाल के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के नाम ऐसे तो कई रिकॉर्ड दर्ज हैं, लेकिन इनमें से एक ऐसा अनोखा रिकॉर्ड भी है जिसे जानकर आप अचंभित हो जाएंगे.

Updated: May 26, 2023 3:44 PM IST

By Parinay Kumar

Nine Years Of PM Modi: अपने कार्यकाल के इन 9 सालों में प्रधानमंत्री मोदी ने कई कीर्तिमान बनाए हैं.
Nine Years Of PM Modi: अपने कार्यकाल के इन 9 सालों में प्रधानमंत्री मोदी ने कई कीर्तिमान बनाए हैं.

9 Years Of Modi Govt: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व वाली BJP सरकार 26 मई यानी आज 9 साल पूरे कर रही है. साल 2014 में आज ही के दिन पहली बार देश में पूर्ण बहुमत से भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार बनी थी. पीएम मोदी के कार्यकाल के दौरान देश ने कई बुलंदियों को छुआ है. प्रधानमंत्री मोदी की बदौलत ही अब अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत को तरजीह दी जा रही है. अभी हाल ही की बात की जाए तो अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) से कहा कि मुझे आपका ऑटोग्राफ लेना चाहिए. वहीं, दूसरी तरफ प्रधानमंत्री पापुआ न्यू गिनी पहुंचे तो अदभुत नजारा दिखा था.

Also Read:

पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मरापे (James Marape Prime Minister of Papua New Guinea) ने सभी प्रोटोकॉल को तोड़ते हुए पीएम मोदी को सूर्यास्त के बाद राजकीय सम्मान दिया और पैर छुए. ऐसा नजारा संभवत: पहले कभी भी देखने को नहीं मिला था. वैश्विक स्तर पर भारत का डंका मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद ही बजने लगा है. अपने 9 साल के कार्यकाल (9 Years Of Modi Govt) के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के नाम ऐसे तो कई रिकॉर्ड दर्ज हैं, लेकिन इनमें से एक ऐसा अनोखा रिकॉर्ड भी है जिसे जानकर आप अचंभित हो जाएंगे.

हाल ही में पापुआ न्यू गिनी के दौरे पर वहां के प्रधानमंत्री जेम्स मरापे ने प्रोटोकॉल को तोड़ते हुए पीएम मोदी को राजकीय सम्मान दिया और उनके पैर छुए थे. (PTI File Photo )

वैश्विक पटल पर भारत की बनी पहचान

प्रधानमंत्री मोदी ने देश के किसी भी PM की तुलना में सबसे ज्यादा विदेश यात्राएं की हैं. कई बार पीएम मोदी अपने विदेशी दौरे के लिए विपक्षी दलों के निशाने पर भी रहे हैं. हालांकि उनके विदेश दौरे का ही नतीजा है कि वैश्विक पटल पर भारत अब खुले तौर पर नजर आ रहा है. कई वैश्विक नेताओं के साथ दोस्ती और पीएम मोदी के साथ उनकी तस्वीरें समय-समय पर दुनियाभर का ध्यान अपनी तरफ खींचती रही है. पीएम मोदी के विदेश दौरे की बात करें तो अब तक उन्होंने 60 से ज्यादा देशों की यात्रा की है. हालांकि उनके कुल विदेशी दौरे को काउंट किया जाय तो यह 124 है.

जापान के पीएम फुमियो किशिदा को गोलगप्पे खिलाने वाली यह तस्वीर काफी चर्चा में रही थी. (PTI File Photo)

‘चांद तक’ की हो चुकी है यात्रा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे की बात की जाय तो उन्होंने अब तक जितनी दूरी तय की है उसमें एक बार चांद पर जाकर वापस आया जा सकता है. इतना ही नहीं पीएम मोदी की विदेश यात्रा का औसतन किलोमीटर उससे भी ज्यादा है. धरती से चांद की कुल दूरी 384,400 किलोमीटर है और नरेंद्र मोदी साल 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से अब तक 8,20,830 किलोमीटर की यात्रा कर चुके हैं. यात्राओं का यह डिस्टेंस दिल्ली से दूसरे देश की राजधानी के हवाई मार्ग के आधार पर लिया गया है. पीएम मोदी की इस यात्रा को कुछ अलग तरह से अगर देखें तो उन्होंने अब तक वह पृथ्वी के 129 चक्कर लगा चुके हैं. मालूम हो कि धरती का कुल रेडियस 6371 किलोमीटर है.

सबसे पहली विदेश यात्रा

प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी सबसे पहले पड़ोसी देश भूटान गए थे. 26 मई को शपथ लेने के बाद पीएम मोदी अपने पहले विदेशी दौरे पर 15 जून को भूटान रवाना हुए. उनका यह कार्यक्रम दो दिवसीय था. पीएम मोदी 16 जून 2014 को वहां से वापस भी आ गए थे.

9 Years Of Modi Govt

सबसे ज्यादा किस देश में गए प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे ज्यादा 7-7 बार अब तक अमेरिका और जापान गए हैं. इसके अलावा वह चीन, रूस, फ्रांस, जर्मनी और नेपाल भी पांच बार जा चुके हैं. पीएम मोदी ने सिंगापुर और संयुक्त अरब अमीरात का दौरा भी चार-चार बार किया है. इसके अलावा वह ब्रिटेन, श्रीलंका और उज्बेकिस्तान भी 3-3 बार जा चुके हैं.

PM Modi Foreign Visits List

किस साल सबसे ज्यादा यात्रा की?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2015 में सबसे ज्यादा विदेश यात्राएं की हैं. इस साल उन्होंने 28 विदेश यात्राएं कीं. वहीं, साल 2014 में 04, 2016 में 18, 2017 में 14, 2018 में 23, 2019 में 14, 2012 में 04, 2022 में 11 और 2023 में अब तक 3 देशों की यात्रा कर चुके हैं. साल 2020 में कोरोना महामारी के दौरान उन्होंने कोई विदेश यात्रा नहीं की थी.

इन देशों में अब तक सिर्फ एक बार गए हैं प्रधानमंत्री

दुनिया के कुछ ऐसे भी देश हैं जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिर्फ एक बार यात्रा की है. pmindia.govt के आंकड़ों पर नजर डालें तो 2014 में पीएम बनने के बाद से लेकर अब तक (25 मई) पीएम मोदी ने अर्जेंटीना, फिलिस्तीन, फिलिपिंस, पुर्तगाल, कतर, रवांडा, सेशल्स, स्पेन, स्वीडन, तजाकिस्तान, तंजानिया, तुर्किये, तुर्कमेनिस्तान, युगांडा, वेटिकन सिटी, वियतनाम, बहरीन, बेल्जियम, कनाडा, डेनमार्क, फिजी, ईरान, आयरलैंड, इस्राइल, इटली, जॉर्डन, केन्या, लाओस, मॉरिशस, मैक्सिको, मंगोलिया, मोजाम्बिक, नीदरलैंड, ओमान, पाकिस्तान और पापुआ न्यू गिनी की यात्रा सिर्फ एक बार ही की है.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ भी पीएम मोदी की कई तस्वीरें चर्चा में रही हैं. यह तस्वीर रोम में हुए जी-20 सम्मेलन की है. (PTI File Photo)

किस प्रधानमंत्री ने कीं कितनी विदेश यात्राएं?

दूसरे कार्यकाल में बचे 1 साल के समय से पहले ही प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी 124 विदेशी दौरे कर चुके हैं. इसकी तुलना अगर पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह से की जाए तो 10 के कार्यकाल के दौरान उन्होंने सिर्फ 73 दौरे किये थे. दिलचस्प बात यह है कि अमेरिका और जापान वह देश है जहां पीएम मोदी ने सबसे अधिक बार (7 बार) दौरा किया है. प्रधानमंत्री मोदी 5-5 बार फ्रांस, जर्मनी, रूस और चीन की यात्रा भी कर चुके हैं. इससे पहले इंदिरा गांधी ने प्रधानमंत्री रहते हुए 16 साल में 113 विदेश दौरे किए थे. वहीं, पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने 48 विदेशी दौरे किए, जबकि देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू 1947 से 1962 के बीच 68 बार विदेशी दौरे पर गए थे.

मोदी के विदेश दौरे से क्या हुआ हासिल?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने अब तक के अपने 9 साल के कार्यकाल में वैश्विक पटल पर देश को नए सिरे से स्थापित किया है. अब तक के कार्यकाल के दौरान पीएम मोदी ने भारत की कूटनीति को वैश्विक पटल पर लोहा मनवाया है. दुनियाभर के नेता प्रधानमंत्री मोदी की तारीफें करते नहीं थकते. प्रधानमंत्री मोदी ने सबसे ज्यादा 7 बार अमेरिका और जापान का दौरा किया और उसके नतीजे भी हमारे सामने हैं. अमेरिका आज भारत का सबसे बड़ा वित्तीय साझेदार है और जापान के साथ हमारे रिश्तों में काफी नजदीकी आई हैं. आज भारत और जापान की सेनाएं एक साथ प्रशिक्षण करती हैं. अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के साथ-साथ जापान मालाबार नौसेना अभ्यासों का एक अहम हिस्सा है.

हाल ही में जापान समेत तीन देशों की यात्रा के लिए जाते समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. (ANI File Photo)

वहीं, अमेरिका के साथ भारत के रिश्तों की बात की जाए तो मोदी के कार्यकाल में इसमें काफी सकारात्मक बदलाव आया है. अब भारत और अमेरिका सबसे नजदीकी रणनीतिक साझेदार हैं. अमेरिका अब भारत को मॉस्को के साथ की नजदीकी के चश्मे से नहीं देखता. भारत और अमेरिका के सैन्य और रणनीतिक तौर पर गैर नाटो देशों में सबसे नजदीकी रिश्ते हैं. इस साझेदारी को बनाने में पीएम मोदी का हाथ रहा है.

कई ऐतिहासिक पल

पीएम मोदी के कई दौरे ऐतिहासिक रहे हैं. ह्यूस्टन, टेक्सास में हजारों समर्थकों को संबोधित करने से लेकर ब्रिटेन और ऑस्ट्रेलिया में खचाखच भरी संसदों को संबोधित करने तक पीएम मोदी ने अपनी यात्राओं के दौरान कई ऐतिहासिक पल बनाए हैं. पीएम ने इस दौरान कुछ ऐसे देशों की भी यात्रा की जहां पहले कभी कोई भारतीय प्रधानमंत्री नहीं गये. उदाहरण के लिए मई 2017 में पीएम मोदी इजराइल का दौरा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बने. इसके एक साल बाद 2018 में पीएम मोदी फिलिस्तीन की आधिकारिक यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बने. पीएम मोदी की एक और यात्रा काफी चर्चा में रही. पीएम जब काबुल से लौटते हुए अचानक पाकिस्तान गए थे. हालांकि साल 2015 के बाद से पीएम मोदी ने पड़ोसी देश का दौरा नहीं किया है, क्योंकि सीमापार हमलों से संबंधों में खटास आ गई है.

S. No. कहां की यात्रा कितने दिन की कितना खर्च आया
1 Bhutan 15 June – 16 June, 2014 2,45,27,465
2 Brazil 13 July – 17 July, 2014 20,35,48,000
3 Nepal 3 Aug – 5 Aug, 2014 IAF BBJ Aircraft
4 Japan 30 Aug – 3 Sept, 2014 13,47,58,000
5 USA 25 Sept – 1 Oct, 2014 19,04,60,000
6 Myanmar, Australia & Fiji 11 Nov – 20 Nov, 2014 22,58,65,000
7 Nepal 25 Nov – 27 Nov, 2014 IAF BBJ Aircraft
8 Seychelles, Mauritius & Sri Lanka 10 March – 14 March, 2015 15,85,25,000
9 Singapore 28 March – 29 March, 2015 IAF BBJ Aircraft
10 France, Germany & Canada 9 April – 17 April, 2015 31,25,78,000
11 China, Mongolia & South Korea 14 April – 19 May, 2015 15,15,43,000
12 Bangladesh 6 June – 7 June, 2015 IAF BBJ Aircraft
13 Uzbekistan, Kazakhstan, Russia, Turkmenistan, Kyrgyzstan & Tajikistan 6 July – 14 July, 2015 15,78,39,000
14 United Arab Emirates 16 Aug – 17 Aug, 2015 5,90,66,000
15 Ireland and USA 23 Sept – 29 Sept, 2015 18,46,95,000
16 UK and Turkey 12Nov – 16 Nov, 2015 9,30,93,000
17 Malaysia and Singapore 20 Nov – 24 Nov, 2015 7,04,93,000
18 France 29 Nov – 30 Nov, 2015 6,82,81,000
19 Russia, Afghanistan & Pakistan 23 Dec – 25 Dec, 2015 8,14,11,000
20 Belgium, USA and Saudi Arabia 30 Mar – 03 Apr, 2016 15,85,02,000
21 Iran 22 May – 23 May, 2016 IAF BBJ Aircraft
22 Afghanistan, Qatar, Switzerland, USA and Mexico 4 June – 9 June, 2016 13,91,66,000
23 Uzbekistan 23 June – 24 June, 2016 6,32,78,000
24 Mozambique, South Africa, Tanzania and Kenya 7 July – 11 July, 2016 12,80,94,000
25 Vietnam and China 2 Sept – 5 Sept, 2016 9,53,91,000
26 Laos 7 Sept – 8 Sept, 2016 4,77,51,000
27 Japan 10 Nov-12 Nov, 2016 13,05,86,000
28 Sri Lanka 11 May-12 May, 2017 5,24,04,000
29 Germany, Spain, Russia & France 29 May-3 June, 2017 16,51,95,000
30 Kazakhstan 8 June-9 June, 2017 5,65,08,000
31 Portugal, USA and Netherlands 24 June-27 June, 2017 13,82,81,000
32 Israel and Germany 4 July-8 July, 2017 11,28,48,000
33 China and Myanmar 3 Sept-7 Sept, 2017 13,87,80,000
34 Philippines 12 Nov-14 Nov,2017 10,11,68,000
35 Switzerland 22 Jan-23 Jan,2018 13,20,83,000
36 Jordan, Palestine, UAE & Oman 09 Feb-12 Feb,2018 9,59,64,000
37 Sweden, UK & Germany 16 April-20 April,2018 10,62,57,000
38 China 26 April-28 April,2018 6,07,46,000
39 Nepal 11 May-12 May,2018 1,61,09,298
40 Russia 21 May-22 May,2018 7,26,38,000
41 Indonesia, Malaysia & Singapore 29 May-2 June,2018 10,21,84,000
42 China 09 June-10 June,2018 7,83,56,000
43 Rwanda, Uganda & South Africa 23 July-28 July,2018 14,11,76,000
44 Nepal 30 Aug – 31 Aug, 2018 IAF BBJ Aircraft
45 Japan 27 Oct – 30 Oct, 2018 8,51,10,000
46 Singapore 13 Nov – 15 Nov, 2018 5,20,40,000
47 Maldives 17 Nov – 17 Nov, 2018 3,48,42,000
48 Argentina 28 Nov – 3 Dec, 2018 15,59,83,000
49 South Korea 21 Feb – 22 Feb, 2019 9,48,38,000
50 Maldives & Sri Lanka 08 June – 09 June, 2019 IAF BBJ Aircraft
51 Kyrgyzstan 13 June – 14 June, 2019 9,37,11,000
52 Japan 27 June – 29 June, 2019 9,91,62,000
53 Bhutan 17 August – 18 August, 2019 IAF BBJ Aircraft
54 France, UAE and Bahrian 22 August – 27 August, 2019 14,91,68,000
55 Russia 04 September – 05 September , 2019 12,02,80,000
56 USA 21 September – 28 September , 2019 23,27,09,000
57 Saudi Arabia 28 October – 29 October, 2019 5,03,03,000
58 Thailand 02 November- 04 November, 2019 6,68,34,000
59 Brazil 13 November- 15 November, 2019 20,01,61,000
60 Bangladesh 26 March- 27 March, 2021
61 USA 22 September – 26 September, 2021
62 Italy and UK 29 October – 02 November, 2021
63 Germany, Denmark & France 02 May- 05 May, 2022
64 Nepal 16 May – 16 May, 2022
65 Japan 23 May – 24 May, 2022
66 Germany and UAE 26 June – 28 June, 2022
67 Samarkand, Uzbekistan 15 September – 16 September, 2022
68 Japan 26 September – 27 September, 2022
69 Indonesia 14 November – 16 November, 2022
70 Japan, Papua New Guinea, Australia 19 May- 24 May, 2023
सोर्स: https://www.pmindia.gov.in/en/details-of-foreigndomestic-visits/

(सोर्स: सभी आंकड़े pmindia.govt से लिये गए हैं. आंकड़े 25 मई 2023 तक के हैं.)  

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.