Top Recommended Stories

Special: आप आदमी अच्छे हैं, लेकिन गलत पार्टी में... सुनें अटल बिहारी वाजपेयी ने क्या जवाब दिया था

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान भाजपा सांसद कमलेश पासवान (BJP MP Kamlesh Paswan) से कहा, ‘पासवान जी आप बहुत अच्छा बोलते हैं. मुझे लगता है कि आप गलत पार्टी में हैं.’ ऐसा ही एक वाक्या दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ भी हुआ था. उन्होंने इस संबंध में संसद में जो जवाब दिया था वह आपको सुनना चाहिए.

Published: February 3, 2022 1:04 PM IST

By Digpal Singh

Special: आप आदमी अच्छे हैं, लेकिन गलत पार्टी में... सुनें अटल बिहारी वाजपेयी ने क्या जवाब दिया था

नई दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान भाजपा सांसद कमलेश पासवान (BJP MP Kamlesh Paswan) को इशारों ही इशारों में कांग्रेस (Congress) में आने का न्यौता दिया. यही नहीं राहुल गांधी ने कमलेश पासवान की तारफ करते हुए कहा, ‘पासवान जी आप बहुत अच्छा बोलते हैं. मुझे लगता है कि आप गलत पार्टी में हैं.’ इस पर भाजपा सांसद ने उन्हें संसद में ही करारा जवाब दिया और इसके बाद गुरुवार को भी ‘हम 24 कैरेट खरे भाजपा कार्यकर्ता’ हैं कहकर एक बार फिर जवाब दिया. ऐसा ही एक वाक्या दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) के साथ भी हुआ था. उन्होंने इस संबंध में संसद में जो जवाब दिया था वह आपको सुनना चाहिए.

Also Read:

उन्होंने संसद में कहा, ‘बार-बार इस चर्चा में एक स्वर सुनाई दिया है, कि वाजपेयी तो अच्छा है, मगर पार्टी….’ इसके बाद अटल बिहारी वाजपेयी अपने अंदाज में सिर हिलाते हुए चुप हो जाते हैं… विपक्षी खेमे की तरफ से आवाजें आती हैं… सही बात है, सही बात है…

अटल बिहारी वाजपेयी बहुत ही अच्छे वक्ता थे, वह यहीं पर कहां चुप रहने वाले थे, उन्होंने विपक्ष के सही बात है… का जवाब देते हुए कहा, ‘अच्छा तो अच्छे वाजपेयी का आप क्या करने का इराद रखते हैं…’ यह सुनते ही पूरा सदन ठहाकों से गूंज उठता है. स्वयं अटल बिहारी वाजपेयी भी मुस्कुराते हुए दिखाई देते हैं. उनके ठीक पीछे बैठे प्रमोद महाजन हंसते दिखाई देते हैं. कई सांसद संसद की टेबल को थपथपाते हुए दिखते हैं.

इसके बाद एक बार फिर अटब बिहारी वाजपेयी शांत होकर मुस्कुराते हुए इस माहौल का लुत्फ लेते दिखते हैं. अटल बिहारी वाजपेयी का अंदाज ही ऐसा था कि विपक्ष भी उन्हें नजरअंदाज नहीं कर पाता था. शांत भाव से कही गई उनकी गंभीर बातों का विपक्ष भी लुत्फ लेता था. इस चर्चा के अंत में अटल बिहारी वाजपेयी यह कहते हुए अपना भाषण खत्म करते हैं कि अध्यक्ष महोदय मैं अपना त्याग पत्र राष्ट्रपति महोदय को देने जा रहा हूं.

यह वाक्या 1996 का है, जबकि उनकी 13 दिन की सरकार कॉन्फिडेंस मोशन पास नहीं कर पायी थी. संसद में दिया गया उनका यह भाषण 27 मई 1996 का है. जिस तरह से भाजपा नेता कमलेश पासवान से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि आप बहुत अच्छा बोलते हैं, लेकिन आप गलत पार्टी में हैं, तो अटल बिहारी वाजपेयी के इस भाषण की याद आ गई. देखें अटल बिहारी वाजपेयी का वह ऐतिहासिक भाषण.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें देश की और अन्य ताजा-तरीन खबरें