Top Recommended Stories

तुम मुझे छोड़ के जाओगे तो मर जाऊंगा... पढ़िए टूटे हुए दिलों की शायरी  

हम लाए हैं आपके लिए वो शायरी जो दिल टूटने पर आपके लिए मरहम बन सकती हैं.

Updated: February 26, 2020 3:24 PM IST

By Faizan Anjum

Broken Heart Shayari
टूटे हुए दिलों की शायरी-फोटो-psychictxt

ज़िंदगी में कई तरीके की परेशानियों से हमारी मुलाकात होती है. कुछ परेशानियां बहुत दर्द भी देती है. इस परेशानी और दर्द के सैलाब में सबसे ज़्यादा और गहरी चोट दिल टूटने पर लगती है. अक्सर ऐसे हालात में हम ख़ामोश हो जाते हैं और कुछ ऐसे लफ़्ज़ों को ढूंढते हैं जिनसे वो एहसास वो चुभन बाहर आ सके. मोहब्बत के रास्ते पर चलने के लिए हिम्मत की बहुत दरकार होती है और जब मोहब्बत के रास्ते में ही दिल ज़ख़्मी हो जाए तब इंसान शांत हो जाता है. इन्हीं एहसासात को बयां करने के लिए हम लाए हैं आपके लिए वो शायरी जो दिल टूटने पर आपके लिए मरहम बन सकती हैं. वो शायरी जिनके ज़रिए आप अपने टूटे दिल की तर्जुमानी कर सकते हैं.

यहां पढ़िए कुछ चुनिंदा टूटे हुए दिलों की शायरी-

उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो
न जाने किस गली में ज़िंदगी की शाम हो जाए
बशीर बद्र

You may like to read

रंजिश ही सही दिल ही दुखाने के लिए आ
आ फिर से मुझे छोड़ के जाने के लिए आ
अहमद फ़राज़

हम ने सीने से लगाया दिल न अपना बन सका
मुस्कुरा कर तुम ने देखा दिल तुम्हारा हो गया
जिगर मुरादाबादी

अच्छा ख़ासा बैठे बैठे गुम हो जाता हूँ
अब मैं अक्सर मैं नहीं रहता तुम हो जाता हूँ
अनवर शऊर

हिंदी में पढ़ें टूटे हुए दिलों की शायरी- Broken Heart Shayari in Hindi

आते आते मिरा नाम सा रह गया
उस के होंटों पे कुछ काँपता रह गया
वसीम बरेलवी

किसी के तुम हो किसी का ख़ुदा है दुनिया में
मिरे नसीब में तुम भी नहीं ख़ुदा भी नहीं
अख़्तर सईद ख़ान

तुम मुझे छोड़ के जाओगे तो मर जाऊँगा
यूँ करो जाने से पहले मुझे पागल कर दो
बशीर बद्र

जब भी आता है मिरा नाम तिरे नाम के साथ
जाने क्यूँ लोग मिरे नाम से जल जाते हैं
क़तील शिफ़ाई

याद पर शायरी-

तुम्हारे शहर का मौसम बड़ा सुहाना लगे
मैं एक शाम चुरा लूँ अगर बुरा न लगे
क़ैसर-उल जाफ़री

जिस को तुम भूल गए याद करे कौन उस को
जिस को तुम याद हो वो और किसे याद करे
जोश मलसियानी

सिर्फ़ उस के होंट काग़ज़ पर बना देता हूँ मैं
ख़ुद बना लेती है होंटों पर हँसी अपनी जगह
अनवर शऊर

हम हैं सूखे हुए तालाब पे बैठे हुए हंस
जो तअल्लुक़ को निभाते हुए मर जाते हैं
अब्बास ताबिश

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Special Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.