Top Recommended Stories

Aaron Finch Injury Update: फिंच के कूल्‍हे में लगी चोट, कराया गया स्‍कैन, सिडनी टी20 में खेलने पर संदेह

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया की टीमें छह दिसंबर को दूसरे टी20 मुकाबले में आमने-सामने होंगी.

Updated: December 5, 2020 2:50 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Sandeep Gupta

Aaron Finch Twitter
Aaron Finch @ Twitter

Trending Cricket News Today: भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच (IND vs AUS, 2nd T20I) रविवार को दूसरा टी20 मुकाबला खेला जाना है. पहला मैच हारकर कंगारू टीम पहले ही बैकफुट पर है. इस मैच से पहले ऑस्‍ट्रेलिया के फैन्‍स के लिए एक बुरी खबर आई है. कप्‍तान एरोन फिंच (Aaron Finch) के कूल्हे में चोट लगी है. ऐसे में उनके सिडनी में होने वालो आगामी मैच में खेलने पर संदेह जताया जा रहा है.

ऑस्‍ट्रेलिया के स्‍टार सलामी बल्‍लेबाज डेविड वार्नर (David Warner) पहले ही हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते टी20 सीरीज से बाहर हैं. ऐसे में अगर फिंच भी बाहर हो जाते हैं तो ऑस्‍ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट को ओपनिंग जोड़ी के लिए नए सिरे से मशक्‍कत करनी होगी.

You may like to read

कैनबरा टी20 के बाद एरोन फिंच (Aaron Finch) ने फोक्‍स क्रिकेट से बातचीत के दौरान कहा, “पहले टी20 मुकाबले के दौरान कूल्हे पर चोट लगी थी. जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता गया चोट की स्थिति और खराब होती चली गई. मुझे अपनी चोट पर कल स्‍कैन कराना होगा तभी पता चलेगा कि ये कितनी गंभीर है.”

भारतीय टीम पहले ही वनडे सीरीज में 1-2 से शिकस्‍त झेल चुकी है. ऐसे में फिंच टी20 सीरीज से बाहर हो जाते हैं तो भारतीय टीम को मेजबानों के खिलाफ बड़ी बढ़त मिल जाएगी. विराट सिडनी टी20 जीतकर सीरीज पर कब्‍जा करने के इरादे से मैदान में उतरेंगे.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Cricket की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.