Top Recommended Stories

Abu Dhabi T10 League 2021: कब और कहां देखें अबू धाबी टी10 लीग की LIVE Streaming और LIVE टेलीकास्ट

गुरुवार से अबू धाबी T10 लीग की शुरुआत हो रही है. इस सबसे छोटे फॉर्मेट वाली लीग में प्रतिदिन 3 मैच खेले जाएंगे.

Published: January 27, 2021 3:26 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Arun Kumar

Abu Dhabi T10 League 2021: कब और कहां देखें अबू धाबी टी10 लीग की LIVE Streaming और LIVE टेलीकास्ट
T10 League @ttensports.com

गुरुवार से अबू धाबी में टी10 लीग (Abu Dhabi T10 League 2021) का नया सीजन शुरू हो रहा है. क्रिकेट के इस सबसे छोटे फॉर्मेट वाली लीग में कुल 8 टीमें इस खिताब के लिए ताल ठोकेंगी. इन टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है सभी टीमें ग्रुप स्टेज में एक-दूसरे के खिलाफ भिड़ेंगी.

Also Read:

पहले लीग की सभी टीमें अपने अपने ग्रुप में 3-3 मैच खेलेंगी. इसके बाद ये टीमें सुपर लीग स्टेज में दूसरे ग्रुप की टीमों से भिड़ेंगी. टूर्नामेंट का दूसरा राउंड 1 से 4 फरवरी के बीच खेला जाएगा. इसके बाद प्लेऑफ और फाइनल के लिए 5 और 6 फरवरी की तारीख निर्धारित है. ग्रुप A में मराठा अरैबियन्स, नॉर्दन वॉरियर्स, बंग्ला टाइगर्स और दिल्ली बुल्स की टीमें हैं, जबकि ग्रुप B में डेक्कन कलंदर्स, टीम आबू धाबी, द ग्लैडिएटर्स और पुणे डेविल्स हैं.

जानें- भारत में कब और कहां देख सकते हैं- Abu Dhabi T10 League 2021: मैचों की LIVE Streaming और LIVE Telecast

कब शुरू हो रही है अबू धाबी T10 लीग 2021?
अबू धाबी T10 लीग 2021 की शुरुआत गुरुवार, 28 जनवरी से हो रही है और यह लीग 6 फरवरी तक चलेगी.

अबू धाबी T10 लीग 2021 के मैचों की टाइमिंग क्या है?
अबू धाबी T10 लीग 2021 में प्रतिदिन तीन मैच खेले जाएंगे. भारतीय समयानुमसार ये मैच शाम 5:30 pm, 7:45 pm, और रात 10:00 pm से शुरू होंगे. इस लीग में तीसरे स्थान और फाइनल मैच के लिए 6 फरवरी की तारीख निर्धारित की गई है.

अबू धाबी T10 लीग 2021 कहां खेली जाएगी?
अबू धाबी T10 लीग 2021 के सभी मैच अबू धाबी के शेख जायेद स्टेडियम ( Sheikh Zayed Stadium, Abu Dhabi) में आयोजित होंगे.

अबू धाबी T10 लीग 2021 के सभी मैच भारत में किस टीवी चैनल पर प्रसारित होंगे?
अबू धाबी T10 लीग 2021 के सभी मैचों का भारत में सीधा प्रसारण (Live Telecast in India) सोनी नेटवर्क पर देखा जा सकता है.

भारत में अबू धाबी T10 लीग 2021 की LIVE Streaming आप कहां देख सकते हैं?
भारत में अबू धाबी T10 लीग 2021 की LIVE Streaming का लुत्फ आप सोनीलिव ऐप (Sonyliv App) पर उठा सकते हैं.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 27, 2021 3:26 PM IST