Top Recommended Stories

धोनी की टीम के लिए आई अच्‍छी खबर, अंबाती रायडू सहित दो फ्रंट लाइन खिलाड़ी हुए फिट

चेन्‍नई को अपने लगातार दो मैचों में हार झेलनी पड़ी है.

Published: September 29, 2020 10:35 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Sandeep Gupta

Ambati Rayudu Twitter
Ambati Rayudu @ Twitter

लगातार दो मुकाबले हार चुकी महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की कप्‍तानी वाली चेन्‍नई सुपर किंग्‍स (Chennai Super Kings) के लिए मंगलवार को एक अच्‍छी खबर आई. बताया गया कि चोटिल अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) और ड्वेन ब्रॉवो (Dwayne Bravo) फिट हो गए हैं. दोनों चेन्‍नई के अगले मैच का हिस्‍सा होंगे.

Also Read:

चेन्‍नई ने इस सीजन के पहले मैच में मुंबई को मात दी थी. इस मैच में रायडू ने 48 गेंदों पर 71 रन की पारी खेली थी. रायडू के चोटिल होने के बाद अगले दो मुकाबलों में चेन्‍नई के लिए रनों की रफ्तार को बनाए रखने का भी संकट पैदा हो गया. नतीजतन चेन्‍नई को लगातार दो मैच गंवाने पड़े.

चेन्‍नई के सीईओ कासी विश्‍वनाथ ने स्‍पोर्ट्स स्‍टार से बातचीत के दौरान बताया, “रायडू हैमस्ट्रिंग इंजरी से अच्‍छे से रिकवर कर गए हैं. वो टीम के अगले मुकाबले का हिस्‍सा होंगे. नेट्स में उन्‍होंने बिना किसी परेशानी के बल्‍लेबाजी की और दौड़ भी लगाई.”

ड्वेन ब्रॉवो ने उन्‍होंने कहा, “जांघ की चोट के चलते वो गेंदबाजी से दूर थे. अब वो इससे उबर गए हैं. नेट्स में उन्‍होंने अच्‍छी गेंदबाजी की है. हम परेशनियों से पूरी तरह से बाउंस बैक करते हुए वापसी करेंगे.”

यूएई आने के बाद से ही चेन्‍नई के लिए इस सीजन में परेशानियां कम नहीं रही हैं. पहले टीम में फैले कोरोना संकट के बाद सुरेश रैना का वापस देश लौट जाना. फिर रायडू और ब्रॉवो जैसे खिलाड़ियों के चोटिल होने से चेन्‍नई को काफी परेशानियां झेलनी पड़ी.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: September 29, 2020 10:35 PM IST