
AUS vs ENG, 4th Test: एशेज सीरीज में इंग्लैंड का शर्मनाक प्रदर्शन, 7वीं पारी में आया पहला शतक
AUS vs ENG 4th Test, इंग्लैंड की टीम एशेज सीरज को गंवा चुकी है. इस शृंखला की 7वीं पारी में इंग्लैंड की तरफ से किसी बल्लेबाज ने शतक जड़ा है. जॉनी बेयस्टो इस सीरीज इंग्लैंड की तरफ से एकमात्र शतकवीर हैं.

The Ashes, 2021-22, Australia vs England, 4th Test: ऑस्ट्रेलिया में जारी एशेज सीरीज 2021-22 में मेहमान इंग्लैंड शर्मनाक दौर से गुजर रही है. इंग्लैंड 5 मुकाबलों की हाईवोल्टेज सीरीज के शुरुआती तीनों मैच हारकर सीरीज गंवा चुकी है. इस शृंखला में इंग्लैंड की ओर से पहला शतक 7वीं पारी में आया, जब जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) ने चौथे टेस्ट के तीसरे दिन 138वीं गेंद पर सेंचुरी पूरी की.
Also Read:
- सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली में कौन हैं बेहतर? जानें ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट कप्तान पैट कमिंस का हैरानी भरा जवाब
- अगर भारत ने पिछली बार की तरह खराब पिचें दीं तो हम वहां कभी नहीं जीत सकते: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी
- ICC Test Rankings: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज जीतने पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को बड़ा फायदा
तीसरे दिन की समाप्ति से ठीक तीन गेंद पहले बेयरस्टो ने पैट कमिंस (Pat Cummins) की गेंद पर चौके के साथ शतक पूरा किया और वह 103 के स्कोर पर नाबाद लौटे. बेयरस्टो अब तक पारी में 3 छक्के और 8 चौके जड़ चुके हैं.
With only two balls remaining in the day, Jonny Bairstow brings up a memorable century! #Ashes | @VodafoneAU pic.twitter.com/o1tHcTIDQ1
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 7, 2022
मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 416/8 के स्कोर पर अपनी पारी घोषित की. सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और मार्कस हैरिस ने पहले विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी की. वार्नर 30 रन बनाकर आउट हुए, जिसके बाद मार्कस हैरिस (38) ने मार्नस लैबुशेन (28) के साथ दूसरे विकेट के लिए 60 रन जोड़े.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से उस्मान ख्वाजा ने 137 रन की पारी खेली. उस्मान ख्वाजा को 28 महीनों बाद अंतर्राष्ट्रीय टीम में मौका मिला, जिसमें उन्होंने खुद को साबित किया. उनके अलावा स्टीव स्मिथ ने 67 रन की पारी खेली. विपक्षी टीम की ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड ने 5 शिकार किए.
इसके जवाब में इंग्लैंड ने तीसरे दिन की समाप्ति तक 7 विकेट खोकर 258 रन बना लिए हैं. 36 के स्कोर तक टीम ने 4 विकेट गंवा दिए थे, जिसके बाद जॉन बेयरस्टो ने बेन स्टोक्स के साथ पांचवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर टीम को संभाल लिया.
Stumps in Sydney 🏏
Jonny Bairstow’s gritty century leads England’s fightback on day three!#AUSvENG | #WTC23 | #Ashes pic.twitter.com/bxmhtWl6i9 — ICC (@ICC) January 7, 2022
जॉनी बेस्टो (103) के अलावा बेन स्टोक्स ने 66 रन की पारी खेली, जबकि मार्क वुड ने 39 रन बनाए. तीसरे दिन की समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया के पास 158 रन की बढ़त शेष है. मेजबान टीम की ओर से पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड 2-2 शिकार कर चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें