Top Recommended Stories

AUS vs SL: ऑस्‍ट्रे‍लिया दौरे को लेकर बड़ा ऐलान, इस पूर्व क्रिकेटर को बनाया गया मुख्‍य कोच

ऑस्‍ट्रेलिया की धरती पर भारत को पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. यह सीरीज 11 फरवरी से 20 फरवरी के बीच खेली जाएगी। इसके बाद श्रीलंका भारत के दौरे और ऑस्‍ट्रेलिया पाकिस्‍तान के दौरे पर जाएगा.

Updated: January 26, 2022 4:13 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Sandeep Gupta

Rumesh Ratnayake @Twitter
Rumesh Ratnayake @Twitter

ऑस्‍ट्रेलिया की धरती पर (Australia vs Sri Lanka) आगामी पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका क्रिकेट ने एक बड़ा ऐलान किया है. पूर्व तेज गेंदबाज रुमेश रत्नायके (Rumesh Ratnayake) को अंतरिम कोच बनाया गया है. दोनों टीमों के बीच यह सीरीज 11 से 20 फरवरी के बीच खेली जाएगी। इसके बाद श्रीलंका भारत दौरे पर आएगा. एसएलसी ने कहा, “रुमेश रत्नायके को श्रीलंका के ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के लिए राष्ट्रीय टीम के अंतरिम कोच के रूप में नियुक्त किया गया था. उन्हें श्रीलंका क्रिकेट की कार्यकारी समिति द्वारा श्रीलंका क्रिकेट की तकनीकी सलाहकार समिति के परामर्श से नियुक्त किया गया था.”

Also Read:

इस सीरीज के बाद श्रीलंका भारत के दौरे और ऑस्‍ट्रेलिया पाकिस्‍तान के दौरे पर जाएगा. 58 वर्षीय रत्नायके ने 1982 से 1993 तक के अंतर्राष्ट्रीय करियर में 23 टेस्ट और 70 वनडे मैचों में भाग लिया था. वर्तमान में हाई-परफॉर्मेंस सेंटर में तेज गेंदबाजी कोच के रूप में काम कर रहे हैं. ताजा घोषणा से रत्नायके नवंबर 2021 में पूर्व मुख्य कोच मिकी आर्थर द्वारा खाली की गई भूमिका में बने रहेंगे.

लेकिन, वह कोरोना संक्रमित होने के कारण ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए तुरंत टीम से नहीं जुड़ेंगे. बयान में आगे कहा गया है, “रत्नायके टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया की यात्रा नहीं करेंगे, लेकिन पहले टी20 मैच से पहले शामिल होंगे, क्योंकि वह वर्तमान में आइसोलेशन में हैं.”

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 26, 2022 4:12 PM IST

Updated Date: January 26, 2022 4:13 PM IST