
Australia Open 2022: चीन की कम्युनिस्ट पार्टी खिताबी मैच में होगी शर्मसार, 'Peng Shuai कहां है' लिखी टी-शर्ट पहनकर आ सकेंगे फैन्स
Peng Shuai ने देश के उप-प्रधानमंत्री पर योन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. इसके बाद से ही वो बीते साल नवंबर में संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई. बाद में सरकार की तरफ से बताया गया कि इस चीनी खिलाड़ी ने अपने आरोप वापस ले लिए हैं.

चीन के पूर्व उप-प्रधानमंत्री पर यौन शोषण के आरोप लगाने के बाद संदिग्ध परिस्थितियों में लपता हुई टेनिस खिलाड़ी पेंग शुआई (Peng Shuai) का समर्थन दर्शक ऑस्ट्रेलिया ओपन (Australia Open 2022) के दौरान कर सकेंगे. ‘पेंग शुआई कहां है’ (Where is Peng Shuai) लिखी टी-शर्ट पहनकर दर्शकों को मैच देखने आने की इजाजत दे दी गई है. इससे पहले उनके समर्थन वाली टीशर्ट पहने एक दर्शक को बाहर कर दिया गया था. इस घटना की काफी निंदा के बाद ऑस्ट्रेलिया ओपन से ऐसा प्रतिबंध हटा लिया गया है. चीन की महिला टेनिस खिलाड़ी जिस तरह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी उसे लेकर बेडमिंटन फेड्रेशन की तरफ से भी सवाल उठाए गए थे.
Also Read:
ऑस्ट्रेलिया ओपन में महिला एकल का फाइनल शनिवार को खेला जाना है. इस खिताबी मैच से पहले फैन्स सैकड़ों ऐसी टीशर्ट बांटने जा रहे हैं जिन पर सवाल लिखा होगा कि ‘पेंग शुआई कहां है.’ ऑस्ट्रेलिया ओपन के टूर्नामेंट निदेशक क्रेग टिले ने बताया कि दर्शक ऐसी टीशर्ट पहन सकते हैं लेकिन बड़े समूह में एकत्र नहीं हो सकते या दूसरे दर्शकों के लिये परेशानी का सबब नहीं बन सकते.
पिछले सप्ताह सुरक्षाकर्मियों ने एक दर्शक को वह टीशर्ट उतारने के लिये कहा था जिस पर पेंग की तस्वीर सामने की ओर थी और पीछे लिखा था ‘पेंग शुआइ कहां है .’ इसकी हालांकि दुनिया भर में निंदा हुई. तीन बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन एकल खिताब जीत चुकी मार्तिना नवरातिलोवा ने ट्वीटर पर कहा ,‘‘यह शर्मनाक है. डब्ल्यूटीए इस मामले में अलग थलग दिख रहा है.’’
शुआई ने नवंबर में सोशल मीडिया पोस्ट में चीन की सत्तारूढ कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व उप प्रधानमंत्री झांग गाओली पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. उसके बाद से वह काफी समय तक नजर नहीं आई थी और दुनिया भर में उनकी कुशलता को लेकर चिंता जताई जा रही है.
वह बीजिंग में टेनिस कोर्ट के पास बच्चों को टेनिस गेंद पर आटोग्राफ देते नजर आई थी. बाद में सरकारी टीवी ने अंग्रेजी में बयान जारी करके कहा कि पेंग ने अपने आरोप वापिस ले लिये हैं. डब्ल्यूटीए के मुख्य कार्यकारी स्टीव साइमन ने पिछले महीने ईमेल पर जारी इस बयान की वैधता पर सवाल उठाये थे जबकि अन्य ने कहा था कि इससे पेंग की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ गई है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें