Top Recommended Stories

Australia Open 2022: जल्‍द रिटायरमेंट की घोषणा करने का Sania Mirza को अब होने लगा पछतावा, बताई ये वजह

सानिया मिर्जा ने यह ऐलान किया था कि वो साल 2022 के बाद टेनिस से रिटायरमेंट ले लेंगी. आगे वो अपने परिवार पर ध्‍यान देना चाहती हैं. उन्‍हें लगता है कि वो अभी कुछ और साल तक टेनिस खेल सकती थी.

Published: January 26, 2022 8:33 AM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Sandeep Gupta

Sania Mirza @ Twitter
Sania Mirza @ Twitter

भारतीय टेनिस सनसेशन सानिया मिर्जा (Sania Mirza) का ऑस्‍ट्रेलिया ओपन 2022 (Australia Open 2022) में हार के साथ इस टूर्नामेंट में सफर खत्‍म हो गया है. सानिया पहले ही यह घोषणा कर चुकी हैं कि साल 2022 उनका आखिरी सत्र होगा. ऐसे में वो अब कभी दोबारा यह टूर्नामेंट नहीं खेल पाएंगी. सानिया ने यह स्‍वीकार किया कि उन्‍हें जल्‍द संन्‍यास की घोषणा करने का पछताव रहेगा. उन्‍हें लगता है कि वो अभी कुछ ओर समय तक टेनिस खेल सकती थी.

Also Read:

सानिया (Sania Mirza) से पूछा गया कि यह उनका आखिरी सत्र होगा तो क्या इससे टेनिस और टूर के प्रति उनका नजरिया बदल गया है, उन्होंने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मैं प्रत्येक मैच में इस बारे में नहीं सोच रही थी. सच में मुझे लगता है कि मैंने बहुत जल्दी घोषणा कर दी और मुझे इस पर पछतावा हो रहा है क्योंकि अब मुझसे केवल इसी बारे में पूछा जा रहा है.’’

भारत की सबसे सफल महिला टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के ‘एक्स्ट्रा सर्व’ कार्यक्रम में बोल रही थी. सानिया के नाम पर छह ग्रैंडस्लैम खिताब हैं जिनमें तीन मिश्रित युगल खिताब भी शामिल हैं.

हैदराबाद की रहने वाली सानिया (Sania Mirza) ने कहा कि वह मैच जीतने के लिये टेनिस खेलती है. ‘‘मैं मैच जीतने के लिये टेनिस खेल रही हूं और जब तक मैं खेलूंगी तब तक प्रत्येक मैच जीतने की कोशिश करूंगी इसलिए यह (संन्यास) ऐसी चीज नहीं है जो हमेशा मेरे दिमाग में रहती है.’’

सानिया ने कहा, ‘‘मुझे टेनिस खेलने में मजा आता है, मैंने हमेशा इसका लुत्फ उठाया है फिर जीत मिले या हार. मेरा रवैया अब भी वैसा ही है. मैं अपना शत प्रतिशत देती हूं. कभी-कभी यह काम करता है, कभी-कभी ऐसा नहीं होता है लेकिन मैं साल में आगे भी अपना शत प्रतिशत देना चाहती हूं और मैं यह नहीं सोचना चाहती कि साल के आखिर में क्या होने वाला है.’’

सानिया (Sania Mirza) ने अमेरिका के राजीव राम के साथ जोड़ी बनायी थी. उन्हें जेमी फोरलिस और जैसन कुबलर की स्थानीय जोड़ी से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच के बारे में सानिया ने कहा, ‘‘ऐसा होता है, कभी आपका दिन नहीं होता है जब ग्रैंडस्लैम में ऐसा होता है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण होता है.’’

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें खेल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें