Top Recommended Stories

होबार्ट टेस्ट में 146 रन से जीत हासिल कर ऑस्ट्रेलिया ने 4-0 से एशेज सीरीज जीती

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की एशेज सीरीज पर 4-0 से कब्जा कर लिया है।

Published: January 16, 2022 4:44 PM IST

By Gunjan Tripathi | Edited by Gunjan Tripathi

होबार्ट टेस्ट में 146 रन से जीत हासिल कर ऑस्ट्रेलिया ने 4-0 से एशेज सीरीज जीती
पैट कमिंस (AFP)

कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) समेत कैमरून ग्रीन (Cameron Green) और स्कॉट बोलैंड (Scott Boland) की शानदार गेंदबाजी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने होबार्ट टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड को 124 पर ऑलआउट कर पांचवां एशेज टेस्ट 146 रनों से जीता। इसी के साथ मेजबान टीम ने पांच मैचों की एशेज सीरीज पर 4-0 से कब्जा कर लिया है।

Also Read:

ऑस्ट्रेलिया के दिए 271 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड का बल्लेबाजी क्रम एक बार फिर बिखर गया। टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड के लिए जैक क्राउली ने सर्वाधिक 36 रन की पारी खेली। उनके अलावा रोरी बर्न्स ने 26 बनाए लेकिन बाकी इंग्लिश बल्लेबाज 15 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाए और पूरी टीम 124 रन पर सिमट गई।

ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस ने 12.5 ओवर में 41 रन देकर तीन विकेट लिए। स्कॉट बोलैंड ने 12 ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट लिए। वहीं कैमरून ग्रीन ने मात्र 6 ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट झटके।

तीसरे दिन के खेल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दस विकेट खोकर 155 रन बनाए। दूसरी पारी में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शानदार तरीके से अपनी गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलियाई टीम को 155 रन पर रोक दिया। गेंदबाज मार्कवुड ने टीम के छह बल्लेबाजों के विकेट चटकाए, जिसमें ख्वाजा (11), स्टिव स्मिथ (27), बोलैंड (8), ट्रेविस हेड (8), स्टार्क (1) और कप्तान पैट कमिंस (13) शामिल हैं।

वहीं, गेंदबाज ब्रॉड ने सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (0), ग्रीन (23) और एलेक्स कैरी (49) के विकेट झटके और गेंदबाज क्रिस वोक्स ने लाबुशाने (5) का विकेट झटक लिया।

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में दस विकेट खोकर 303 रन बनाए थे। वहीं, इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में दस विकेट खोकर 188 रन बनाए थे। दूसरी पारी में 155 रन के साथ टीम ने इंग्लैंड को 271 रन का लक्ष्य दिया था।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 16, 2022 4:44 PM IST