Top Recommended Stories

24 साल बाद पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती ऑस्ट्रेलिया, नाथन लियोन ने झटका 5-विकेट हॉल

ऑस्ट्रेलिया ने लाहौर में खेला गया तीसरा टेस्ट 115 रनों से जीतकर पाकिस्तान के खिलाफ ऐतिहासिक सीरीज 1-0 से जीती

Updated: March 25, 2022 5:12 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Gunjan Tripathi

24 साल बाद पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती ऑस्ट्रेलिया, नाथन लियोन ने झटका 5-विकेट हॉल
नाथन लियोन (AFP)

Pakistan vs Australia, 3rd Test: सीनियर स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) के शानदार पांच विकेट हॉल की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने लाहौर टेस्ट के आखिरी दिन पाकिस्तान टीम को 235 रन पर ऑलआउट कर तीसरा मैच 115 रन से जीतने के साथ सीरीज पर 1-0 से कब्जा किया.

Also Read:

ऑस्ट्रेलिया के लिए लियोन ने 37 ओवर में 83 रन देकर पांच विकेट झटके. जबकि कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने मात्र 15.1 ओवर में तीन विकेट लिए. इसके अलावा मिशेल स्टार्क और कैमरून ग्रीन को भी एक-एक सफलता मिली.

ऑस्ट्रेलिया के दिए 351 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबान टीम 10 विकेट खोकर 92.1 ओवर में मात्र 235 रन ही बना सकी.

पाकिस्तान के लिए सर्वोच्च स्कोर सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक (Imam ul Haq) ने बनाया. इमाम ने 199 गेंदो पर पांच चौकों की मदद से 70 रनों की पारी खेलकर लियोन के शिकार बने.

इसके अलावा कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने 104 गेंदो पर छह चौकों की मदद से 55 रनों की पाीरी खेली लेकिन लियोन ने उन्हें स्लिप पर स्टीव स्मिथ (Steve Smith) के हाथों कैच आउट कराया.

बाबर आजम से आउट होने के बाद पूरा पाकिस्तानी बल्लेबाजी क्रम लड़खड़ा गया और टीम 235 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.