
ICC Test Batting Rankings: मार्नस लाबुशेन से भी पिछड़े Virat Kohli, Rishabh Pant ने किया कमाल
ICC द्वारा जारी बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली चौथे स्थान पर खिसक गए हैं. उनसे मार्नस लाबुशेन ने यह तीसरा स्थान छीन लिया है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतकर कमाल दिखाने वाली टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने टेस्ट रैंकिंग में भी अपना जलवा बरकरार रखा है. आईसीसी द्वारा जारी बल्लेबाजी टेस्ट रैंकिंग में टॉप 10 में 3 भारतीय बल्लेबाज शामिल हैं. लेकिन इन दिनों पैटरनिटी लीव पर गए कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अब चौथे स्थान पर खिसक गए हैं. पहले ही वह न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (नंबर 1) और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ (Steve Smith) (नंबर 2) से ही पीछे थे लेकिन अब (Marnus Labuschagne) मार्नस लाबुशेन (नंबर 3) ने भी उन्हें एक स्थान पीछे धकेल दिया है.
Also Read:
भारत के खिलाफ चौथे और आखिरी टेस्ट में लाबुशेन ने (108 और 25) शानदार शतक अपने नाम किया था. हालांकि उनका यह शतक अपनी टीम को जीत तो नहीं दिला पाया लेकिन टेस्ट रैंकिंग में अपना स्थान ऊपर करने में जरूर कामयाबी मिली है. लाबुशेन (नंबर 3) अब इस टेस्ट रैंकिंग में स्टीव स्मिथ से एक पायदान पीछे हैं.

ICC टेस्ट रैंकिंग
लाबुशेन के अलावा भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत (Rishabh Pant) ने भी इस रैंकिंग में बड़ा उछाल हासिल किया है. हालांकि वह टॉप 10 में तो शामिल नहीं हुए हैं. लेकिन ब्रिसबेन टेस्ट में नाबाद 89 रन की पारी खेलने वाले इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 13वें स्थान पर एंट्री की है. अपनी इस पारी के दम पर भारत को 3 विकेट से जीत दिलाने वाले पंत की यह अब तक करियर बेस्ट रैंकिंग है. टेस्ट रैंकिंग में विकेटकीपर बल्लेबाजों की अगर बात करें तो पंत यहां सबसे ऊपर हैं. उनके बाद दूसरे विकेटकीपर के रूप में साउथ अफ्रीका के क्विंटन डि कॉक हैं, जो 15वें स्थान पर हैं.
इसके अलावा इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने भी 5वें पायदान पर धमाकेदार एंट्री की है. गॉल टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ दोहरा शतक जड़ने वाले इस बल्लेबाज ने लंबे समय बाद टॉप 5 में अपनी जगह पक्की की है. टॉप 10 में विराट के बाद भारत के 2 अन्य बल्लेबाजों की बात करें तो इस सूची में भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) 7वें और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत की कमान संभालने वाले कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) 9वें पायदान पर हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें