Top Recommended Stories

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वार्न ने बताया- क्यों अजिंक्य रहाणे नहीं बन सकते भारत के अगले टेस्ट कप्तान

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार के बाद विराट कोहली ने टेस्ट फॉर्मेट की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था।

Updated: January 24, 2022 5:16 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Gunjan Tripathi

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन वार्न ने बताया- क्यों अजिंक्य रहाणे नहीं बन सकते भारत के अगले टेस्ट कप्तान
अजिंक्य रहाणे (File photo)

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर शेन वार्न (Shane Warne) का कहना है कि वो विराट कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट कप्तानी छोड़ने के फैसले से हैरान नहीं हैं। पूर्व दिग्गज का ये भी कहना है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अच्छे टेस्ट कप्तान बन सकते हैं, हालांकि उन्होंने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को टेस्ट कप्तान पद के लिए अपनी पहली पसंद बताया। साथ ही वार्न ने अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के अगला टेस्ट कप्तान ना बनने के पीछे का कारण भी बताया।

Also Read:

एएनआई से बातचीत में वार्न ने कोहली के टेस्ट कप्तानी छोड़ने पर चर्चा की। उन्होंने कहा, “मैं विराट के फैसले से हैरान नहीं हूं क्योंकि भारतीय टीम के कप्तान का पद दबाव और उम्मीदों से दबा हुआ है। विराट कई लोगों के लिए प्रेरणा है, वो एक प्रेरणादायक लीडर है और उसे कप्तान पद से इस्तीफा देते देख मैं दुखी हूं।”

उन्होंने कहा, “वो अब भी टेस्ट क्रिकेट खेल रहा है और उसे अब भी विश्वास है कि ये खेल का नंबर-1 फॉर्मेट है। वो लंबे समय तक टेस्ट क्रिकेट खेलेगा और मैं उसे खेल के सबसे बड़े फॉर्मेट में खेलते देखने को उत्साहित हूं। मैं उसका बड़ा प्रशंसक हूं।”

कोहली के बाद किसे कप्तान बनाया जाय, इस बारे में वार्न ने कहा, “मैं नहीं मानता कि एक विकेटकीपर (रिषभ पंत) कप्तान नहीं बनना चाहिए, मुझे लगता है कि विकेटकीपर अच्छे उप कप्तान होते हैं। भारतीय टीम को देखते हुए, जसप्रीत बुमराह अच्छा कप्तान बन सकता है, रोहित शर्मा भी अच्छा कप्तान बन सकता है।”

पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा, “रोहित ने सीमित ओवर फॉर्मेट में अच्छा काम किया है इसलिए वो टीम की नेतृत्व करने के लिए मेरा पसंदीदा है। केएल राहुल भी ये कर सकता है, मैं रहाणे का नाम लेना पसंद करता लेकिन उनका फॉर्म जा चुका है। अगर रहाणे फॉर्म में होता या फॉर्म में वापस आ जाता तो वो ये (कप्तानी) कर सकता है। वो एक बहुत अच्छा कप्तान है, भारत खुशकिस्मत है कि उनके पास इतने विकल्प हैं लेकिन रोहित को कप्तानी मिलेगी।”

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 24, 2022 2:42 PM IST

Updated Date: January 24, 2022 5:16 PM IST