
Australian Open 2022: चेयर अंपायर को अपशब्द Daniil Medvedev को पड़े भारी, अब भरेंगे 12 हजार अमरीकी डॉलर
डेनियल मेदवेदेव (Daniil Medvedev) पर 12 हजार अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लगाया गया है. मेदवेदेव का जुर्माना टूर्नामेंट में अब तक का सबसे बड़ा जुर्माना है.

Australian Open 2022: विश्व के दूसरे नंबर के टेनिस खिलाड़ी डेनियल मेदवेदेव (Daniil Medvedev) पर 12 हजार अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लगाया गया है. मेदवेदेव ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान भड़कते नजर आए थे. मेदवेदेव ने चार सेट की जीत के दौरान, मौजूदा यूएस ओपन चैंपियन ने चेयर अंपायर जैम कैंपिस्टल पर चिल्लाते हुए अपशब्द कहे. इसे लेकर टेनिस ऑस्ट्रेलिया (TA) ने उन पर दो अलग-अलग मामलों में 12 हजार अमरीकी डॉलर का जुर्माना लगाया है.
Also Read:
Daniil Medvedev पर टूर्नामेंट का सबसे बड़ा जुर्माना
स्टफ डॉट को डॉट एनजेड के अनुसार, “नडाल के साथ क्वार्टरफाइनल कनाडा के डेनिस शापोवालोव की हार में दो अलग-अलग अपराधों के लिए कुल 8 हजार अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लगाया गया था. वहीं मेदवेदेव का जुर्माना टूर्नामेंट में अब तक का सबसे बड़ा जुर्माना है.”
I’m just saying…have YOU ever seen Daniil Medvedev and Olivia Colman in the same room? 🧐 pic.twitter.com/loVb3nFU46
— Kristie Ahn (@kristieahn) January 29, 2022
फोर्ब्स के अनुसार, मेदवेदेव ने 2021 में लगभग 14 मिलियन अमरीकी डॉलर की कमाई की, जिसमें नोवाक जोकोविच के खिलाफ अपनी जीत के बाद यूएस ओपन खिताब जीतने से एक बड़ा हिस्सा आया. एसोसिएशन ऑफ टेनिस प्रोफेशनल्स (एटीपी) के अनुसार उनकी कुल कमाई 22 मिलियन अमरीकी डालर से अधिक आंकी गई है. रूसी खिलाड़ी अगले ग्रैंड स्लैम इवेंट में अपने पहले खिताब जीतने को लेकर तैयार है. (आईएएनएस)
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें खेल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें