Top Recommended Stories

Australian Open 2022 Final: Rafael Nadal ने रच दिया इतिहास, Daniil Medvedev को शिकस्त देकर जीता 21वां ग्रैंड स्लैम

Australian Open 2022 Final, राफेल नडाल (Rafael Nadal) ने इतिहास रच दिया है. राफेल नडाल ने Daniil Medvedev को ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल मैच में शिकस्त देकर 21 ग्रैंड स्लैम अपने नाम कर लिया है.

Updated: January 30, 2022 8:55 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Rajender Gusain

Rafael Nadal
राफेल नडाल ने डैनिल मेदवेदेव को हराकर रिकॉर्ड 21वीं बार ग्रैंड स्लैम खिताब जीत लिया है. (PC- Twitter)

Australian Open 2022 Final: दिग्गज टेनिस स्टार राफेल नडाल (Rafael Nadal) ने इतिहास रच दिया है. राफेल नडाल ने मेलबर्न में खेले गए ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में जीत दर्ज कर रिकॉर्ड 21वां ग्रैम स्लैम जीत लिया है. 5 घंटे 24 मिनट तक चले खिताबी मुकाबले में राफेल नडाल ने रूस के डैनिल मेदवेदेव (Daniil Medvedev) को रोमांचक 2-6, 6-7, 6-4, 6-4, 7-5 से हराया.

Also Read:

ऑस्ट्रेलिया ओपन का दूसरे सबसे लंबा मैच

यह ऑस्ट्रेलियाई ओपन का दूसरा सबसे अधिक समय चला फाइनल है. इससे पहले 2012 में सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने नडाल को पांच सेट चले मुकाबले में पांच घंटे और 53 मिनट में हराया था.

नडाल के नाम अब रोजर फेडरर और जोकोविच से एक अधिक ग्रैंडस्लैम खिताब दर्ज है. आस्ट्रेलियाई ओपन से पहले इन तीनों के नाम समान रिकॉर्ड 20 ग्रैंडस्लैम खिताब थे.

फाइनल के दौरान दूसरे सेट में कुछ देकर खेल रुका जब एक प्रदर्शनकारी कोर्ट पर उतर आया. नडाल इसके साथ ही चारों ग्रैंडस्लैम खिताब कम से कम दो बार जीतने वाले टेनिस इतिहास के सिर्फ चौथे पुरुष खिलाड़ी बने.

राफेल नडाल का सफर

राफेल नडाल ने अपना पहला ऑस्ट्रेलियाई ओपन खिताब 2009 में जीता था लेकिन मेलबर्न पार्क में उन्होंने चार फाइनल गंवाए. रविवार को स्पेन के इस खिलाड़ी ने अमेरिकी ओपन चैंपियन मेदवेदेव को हराकर अपना दूसरा ऑस्ट्रेलियाई ओपन खिताब जीता. नडाल ने 29 मेजर फाइनल में 21वीं जीत दर्ज की. फेडरर और जोकोविच ने समान 31 बार ग्रैंडस्लैम फाइनल में खेलते हुए समान 20 खिताब जीते हैं.

नडाल की यह जीत इसलिए भी शानदार है क्योंकि वह 2021 के दूसरे हाफ में सिर्फ दो मैच खेलकर ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे. स्पेन का यह खिलाड़ी पैर की पुरानी चोट के कारण 2021 के दूसरे हाफ में अधिकांश समय नहीं खेल पाया. उनकी चोट का उपचार किया जा सकता है लेकिन यह पूरी तरह ठीक नहीं होगी. वह कोविड-19 से भी संक्रमित हुए थे.

मेदवेदेव पहला ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने के बाद अगले की ग्रैंडस्लैम में खिताब जीतने वाला ओपन युग में पहला पुरुष खिलाड़ी बनने के लिए चुनौती पेश कर रहे थे. मेदवेदेव अब एंडी मरे के बाद सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने अपना पहला ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने के बाद अगला ही ग्रैंडस्लैम में फाइनल मुकाबला गंवा दिया.

यह सिर्फ चौथा मौका है जब नडाल ने दो सेट से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए बेस्ट आफ फाइव सेट मुकाबला जीता है. उन्होंने पिछली बार यह कारनामा 2007 में विंबलडन के चौथे दौर में मिखाइल यूज्नी के खिलाफ किया था.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें खेल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 30, 2022 8:02 PM IST

Updated Date: January 30, 2022 8:55 PM IST