अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो सकते हैं बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शाहीन अफरीदी और हसन अली

अफगानिस्तान और पाकिस्तान दोनों तीन सितंबर को हंबनटोटा में पहला वनडे खेलने से पहले तीन दिनों के लिए क्वारंटाइन होंगे। दूसरा और तीसरा वनडे क्रमश: 5 और 8 सितंबर को खेला जाएगा।

Published: August 20, 2021 12:40 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Gunjan Tripathi

अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हो सकते हैं बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शाहीन अफरीदी और हसन अली
बाबर आजम (IANS)

श्रीलंका में तीन सितंबर से शुरू हो रही अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बाबर आजम (Babar Azam), मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan), शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) और हसन अली (Hasan Ali) को आराम दिया जा सकता है।

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार साल के आखिर में होने वाले टी20 विश्व कप को देखते हुए इन खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा। इससे वो बायो-बबल से ब्रेक ले सकेंगे और उनका वर्क लोड भी कम होगा।

कोविड-19 महामारी फैलने के बाद से इंग्लैंड के बाद पाकिस्तान ने बाकी टीमों की तुलना में ज्यादा क्रिकेट खेला है। इस दौरान खिलाड़ियों ने बायो बबल में काफी दिन बिताए हैं और यात्रायें भी की हैं।

रिजवान (44 मैच) और बाबर आजम (40 मैच), ने अप्रैल 2020 के बाद से दुनिया के किसी भी खिलाड़ी की तुलना में सबसे अधिक अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं। शाहीन अफरीदी ने 37 और हसन ने इस साल की शुरूआत में वापसी के बाद से सभी फॉर्मेट में 20 मैच खेले। चारों पीएसएल के दो सीजन में भी खेले, जिसमें उन्होंने बायो-बबल में और अधिक समय बिताया।

पाकिस्तान ऐसे खिलाड़ियों को आराम देने के मौके की तलाश में था। बायो बबल का एथलीटों पर मानसिक और शारीरिक रूप से दबाव पड़ रहा था। आमतौर पर तीनों फॉर्मेट के लिए चुने जाने वाले ये चारों खिलाड़ी कुछ समय से आराम की गुहार लगा भी रहे थे।

अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा है। पीसीबी संभावित टीम की घोषणा शुक्रवार को कर सकती है।

मोहम्मद रिजवान ने वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “हम आराम करना चाहते थे क्योंकि पिछले एक साल से हम लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं। सौभाग्य से हमें अब अधिक क्रिकेट खेलने को मिल रहा है, लेकिन साथ ही हम लगातार बायो बबल में रह रहे हैं, जहां जीवन कठिन है। हमारा ध्यान टी 20 विश्व कप पर है और इसलिए हम मानसिक और शारीरिक रूप से आराम चाहते थे।”

आजम और रिजवान की अनुपस्थिति में, शादाब खान को कप्तान बनाए जाने की संभावना है, जिसकी पुष्टि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के द्वारा टीम की घोषणा करने के दौरान की जाएगी। श्रीलंका के लिए उड़ान भरने से पहले टीम लाहौर नेशनल हाई परफॉर्मेंस सेंटर में एक सप्ताह के प्रशिक्षण शिविर में हिस्सा लेगी।

अफगानिस्तान और पाकिस्तान दोनों तीन सितंबर को हंबनटोटा में पहला वनडे खेलने से पहले तीन दिनों के लिए क्वारंटाइन होंगे। दूसरा और तीसरा वनडे क्रमश: 5 और 8 सितंबर को खेला जाएगा।

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Cricket की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.