Top Recommended Stories

एशियन चैंपियनशिप में PV Sindhu ने भारत के लिए जीता ब्रॉन्ज मेडल

Badminton Asia Championships: बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप (BAC) में पीवी सिंधु ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है. उन्होंने साल 2014 में भी कांस्य पदक अपने नाम किया था.

Updated: April 30, 2022 2:16 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Rajender Gusain

Badminton Asia Championships
भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु. (PC- Twitter)

Badminton Asia Championships: दो बार ओलंपिक पदक जीत चुकीं पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने बैडमिंटन एशिया चैंपियनशिप (BAC) में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. सिंधु को शनिवार (30 अप्रैल) को मनीला में जापान की अकाने यामागुची (Akane Yamaguchi) से तीन गेम तक चले मुकाबले में 21-13 19-21 16-21 से शिकस्त दी. सिंधु ने अच्छी शुरुआत की लेकिन वह इस लय को जारी नहीं रख सकी और एक घंटे छह मिनट तक चले सेमीफाइनल में शीर्ष वरीय और दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी यामागुची से हार गईं. यह इस टूर्नामेंट में सिंधु का दूसरा पदक है, उन्होंने साल 2014 गिमचियोन चरण में भी कांस्य पदक जीता था.

Also Read:

हैदराबाद की खिलाड़ी ने पहला गेम 16 मिनट में आसानी से जीत लिया था. दूसरे गेम में चौथी वरीय सिंधु पर अंक के बीच में ज्यादा समय लेने के लिये एक अंक की ‘पेनल्टी’ लगायी गयी जिससे रैफरी के साथ उनकी बहस हो गयी.

इस बहस से लय टूट गयी और यामागुची ने मुकाबला बराबरी पर ला दिया. जापान की खिलाड़ी ने लय हासिल कर ली और सिंधु को वापसी का मौका नहीं दिया. निर्णायक गेम में सिंधु शुरू से ही पिछड़ रही थीं. अंत में यामागुची ने पांच मैच प्वाइंट हासिल कर अंक जुटाये.

अब सिंधु और यामागुची के बीच जीत का रिकॉर्ड 13-9 हो गया है. सिंधु की हार से भारत की व्यक्तिगत महाद्वीपीय चैम्पियनशिप में चुनौती भी समाप्त हो गई.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें खेल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 30, 2022 2:15 PM IST

Updated Date: April 30, 2022 2:16 PM IST