BAN vs AUS T20I Series: बांग्लादेश के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद बोले कप्तान Matthew Wade- ऑस्ट्रेलिया के लिए बहुत खराब

5 मैचों की टी20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 4-1 से हार गई. वह स्पिन गेंदबाजी के सामने हमेश नतमस्तक दिखाई दी.

Published: August 10, 2021 12:07 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Arun Kumar

BAN vs AUS T20I Series: बांग्लादेश के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद बोले कप्तान Matthew Wade- ऑस्ट्रेलिया के लिए बहुत खराब
मैथ्यू वेड @ICCTwitter

बांग्लादेश दौरे पर गई ऑस्ट्रेलियाई (Autralia Tour of Bangladesh) टीम को 5 मैचों की टी20 सीरीज में 1-4 की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. इतना ही नहीं सीरीज के 5वें और अंतिम मैच में तो वह सिर्फ 62 रन पर ऑल आउट हो गई, जो टी20 इंटरनेशनल में उसका सबसे कम स्कोर है. इस हार के बाद कप्तान मैथ्यू वेड (Matthew Wade) ने कहा कि इस सीरीज में हमारे लिए कुछ भी पॉजिटिव नहीं रहा. ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिहाज से यह बहुत खराब है.

सीरीज में शर्मनाक हार के बाद कंगारू कप्तान (Matthew Wade) ने कहा, ‘हमारे लिए यहां ज्यादा चीजें नहीं हैं, जिन्हें हम पॉजिटिव रूप में ले सकें. हमें यहां जो हार मिली है, खासतौर से 5वें मैच में वह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के लिहाज से बहुत खराब है.’

उन्होंने कहा, ‘सचाई यह है कि हमें स्पिन को अच्छा खेलने की जरूरत है. इसमें मैं भी शामिल हूं. टीम में ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जिन्हें ऐसी परिस्थितियों में खेलने का रास्ता ढूंढना होगा.’ इस 33 वर्षीय कप्तान ने कहा, ‘मैं यहां अपने युवा खिलाड़ियों को इस हार का दोष देना नहीं चाहूंगा. लेकन मैं, मोइजिज हेनरीक्स और डेन क्रिस्टियन काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं और हमें यहां अच्छा करने की जरूरत थी.’

उन्होंने बांग्लादेश की तारीफ करते हुए कहा, ‘अपनी परिस्थितियों में खेलने के लिहाज से बांग्लादेश बहुत बेहतरीन टीम है. उनके स्पिनरों ने बेहद शानदार बॉलिंग की. उनके बल्लेबाजों भी अतिरिक्त रन ढूंढने के प्रयास में कामयाब हुए, जो हम नहीं कर पाए.’ इस दौरे पर ऑस्ट्रेलिया अपने कई अहम खिलाड़ियों के बिना यहां पहुंची है.

उसकी टीम में स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, पैट कमिंस, मार्कस स्टोइनिस जैसे कई खिलाड़ी शामि ल नहीं है. वहीं नियमित कप्तान एरॉन फिंच भी घुटने के चोटिल होने की वजह से सीरीज से पहले ही बाहर हो गए. कंगारू टीम यहां कई नए खिलाड़ियों के साथ खेलने उतरी थी.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Cricket की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.