
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद बीसीसीआई (BCCI) ने स्थिति को बेहद गंभीरता से लेते हुए इंग्लैंड दौरे पर पहुंचे खिलाड़ियों के लिए चेतावनी जारी की है. बोर्ड ने खिलाड़ियों को इंग्लैंड में सार्वजनिक जगहों पर कम से कम घूमने और होटल के अंदर रहने की सलाह दी है.
टीम इंडिया और लीसेस्टरशायर के बीच खेले जा रहे अभ्यास मैच के दौरान, शनिवार को टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा कोविड-19 के रैपिड एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव आए थे. जिसके बाद से वो फिलहाल अपने होटल के कमरे में क्वारेंटीन हैं.
हालांकि इंग्लैंड में बायो बबल और कोविड-19 से बचाव के लिए बना गए क्वारेंटीन नियम अब हटा दिए हैं लेकिन इस वायरस का खतरा पूरी तरह टला नहीं है. रोहित के कोविड पॉजिटिव आने के बाद बीसीसीआई की खिलाड़ियों और टीम की सुरक्षा कर पाने की क्षमता पर भी सवाल उठ रहे हैं.
गौरतलब है कि पिछले साल सितंबर में जब भारतीय टीम तत्कालीन कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर आई थी, तब टीम इंडिया के खेमे में लगातार कोविड मामले सामने आने के बाद सीरीज का आखिरी मैच रद्द करना पड़ा था. जो मैच अब भारत और इंग्लैंड की टीमें एक जुलाई से बर्मिंघम में खेलेंगी.
उस दौरान भी टीम के कप्तान कोहली और कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) कई सार्वजनिक जगहों पर नजर आए थे, जिसके बाद इंग्लिश मीडिया ने बोर्ड की जमकर आलोचना की थी. इस बार भी कोहली और रोहित समेत कई भारतीय खिलाड़ी फैंस के साथ फोटो खिंचवाते नजर आए हैं. जिसके बाद से बीसीसीआई खिलाड़ियों से बेहद नाराज है.
एएनआई में छपी खबर के मुताबिक बोर्ड से जुड़े सूत्र ने कहा, “बोर्ड ने कुछ खिलाड़ियों को उनकी बाहर घूमने की आदत के लिए डांट लगाई है. ये भी मालूम हुआ है कि कुछ खिलाड़ी बाहर गए और फैंस के साथ फोटो भी खिंचवाई, जो कि खतरनाक है. हमने उन्हें सावधान रहने के लिए कहा था लेकिन फिर भी वो शहर में घूम रहे हैं जिसकी जरूरत नहीं है, इसलिए हमने फिर से उन्हें सावधानी बरतने के लिए कहा है.”
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Sports Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें