
India vs England T20I squad: सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव और राहुल तेवतिया पहली बार टीम में शामिल
इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की T20I सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी.

India vs England T20I squad: BCCI ने आगामी 12 मार्च से अहमदाबाद के मोटेरा के सरदार पटेल स्टेडियम में होने वाली इंग्लैंड के खिलाफ (India vs England t20i series) पांच मैचों की T20I सीरीज के लिए भारतीय टीम (Team India) की घोषणा कर दी. मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar yadav in Team India) को पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया है. मुंबई के लिये घरेलू क्रिकेट में और इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के लिये लगातार अच्छा प्रदर्शन के बाद यादव को आखिरकार टीम में चुन लिया गया.
Also Read:
तेजतर्रार विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन (Ishan Kishan) और ऑलराउंडर राहुल तेवतिया (rahul tewatia) को भी पहली बार टीम में जगह मिली है. मुंबई इंडियंस के लिये खेलने वाले किशन सफेद गेंद के क्रिकेट में बेहतरीन फार्म में हैं और उन्हें इसका पुरस्कार मिला. वह ऋषभ पंत के साथ टीम में दूसरे विकेटकीपर होंगे. हरियाणा के तेवतिया भी आईपीएल में यादगार प्रदर्शन के बाद टीम में जगह बनाने में सफल रहे.
सीनियर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को पिछले कुछ महीनों में नियमित क्रिकेट खेलने के बाद आराम दिया गया है. जबकि भुवनेश्वर कुमार चोट से उबरने के बाद भारतीय टीम में लौटे हैं. भुवनेश्वर दीपक चाहर, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर के साथ पेस अटैक को लीड करेंगे. नेतृत्व करेंगे.
हालांकि ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ऑस्ट्रेलिया के दौरान अंगूठे की चोट के कारण अपनी जगह बनाने से चूक. विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीताऊ पारियों के बाद सीमित ओवरों के क्रिकेट में लौट आए हैं. इस बीच, ऑस्ट्रेलिया दौरे के खराब प्रदर्शन के बाद संजू सैमसन को टीम से बाहर कर दिया गया है.
बायें हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव और मनीष पांडे को टीम से बाहर किया गया है जबकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है. टी20 श्रृंखला 12 मार्च से अहमदाबाद में खेली जायेगी.
टीम इस प्रकार है-
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), इशान किशन (विकेट कीपर), युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, नवदीप सैनी, और शार्दुल ठाकुर,
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें