
भाई के पॉजिटिव पाए जाने के बाद सौरव गांगुली ने कराया कोरोना टेस्ट, ये आया नतीजा
सौरव गांगुली फिलहाल अपने घर पर होम क्वारेंटाइन हैं.

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और मौजूदा समय में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly coronavirus report) ने कोरोना वायरस का टेस्ट कराया है. गांगुली की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. बताया जा रहा है कि दादा ने एहतियात के तौर पर अपने नमूने दिये थे.
Also Read:
सौरव गांगुली (Sourav Ganguly coronavirus report) पिछले एक सप्ताह से अधिक समय से घर में क्वारेंटाइन हैं. उनके बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली कोरोना जांच में पॉजिटिव पाये गए थे.
गांगुली के करीबी सूत्र ने बताया ,‘‘ वह अपनी बीमार मां और परिवार के साथ रह रहे हैं तो एहतियात के तौर पर उन्हें खुद टेस्ट कराया था. उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है.’’
बंगाल क्रिकेट संघ के सचिव स्नेहाशीष ठीक हो रहे हैं और एक दो दिन में उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जायेगी .
स्नेहाशीष की पत्नी, सास, ससुर और घरेलू सहायिका भी पॉजिटिव पाई गई थी. उसके बाद से वह बेहाला स्थित अपने पुश्तैनी घर में रह रहे थे.
कोरोना काल में ही बीसीसीआई 19 सितंबर से नौ नवंबर के बीच आईपीएल कराने जा रहा है. इसका आयोजन यूएई में होगा. हालांकि अभी यह तय नहीं है कि इस कठिन दौर में यूएई में आईपीएल का आयोजन खाली स्टेडियम में होगा या फिर इसे बंद दरवाजों के बीच आयोजित किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें