Top Recommended Stories

सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती हुए पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली को शनिवार को सीने में दर्द की शिकायत के बाद कोलकाता के वुडलैंड अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Updated: January 2, 2021 2:21 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Gunjan Tripathi

सीने में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती हुए पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली
सौरव गांगुली (IANS)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) को शनिवार को कोलकाता के वुडलैंड अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Also Read:

रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व क्रिकेटर को सीने में दर्द की शिकायत आने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उनकी हालत अब स्थिर है लेकिन गांगुली के परिवार की ओर से अब तक मामले में कोई बयान सामने नहीं आया है।

एएनआई में छपी खबर में पूर्व भारतीय कप्तान से जुड़े करीबी सूत्र ने कहा कि गांगुली को सीने में दर्द की शिकायत है, जिसके बाद उनके एंजियोप्लास्टी करवाई जा सकती है। उन्होंने कहा, “दादा ने सीने में दर्द की शिकायत की और उन्हें तुरंत अस्पताल लाया गया। शायद उनकी एंजियोप्लास्टी की जा सकती है। वो खतरे से बाहर हैं।”

बीसीसीआई अध्यक्ष बुधवार को कोलकाता के मशहूर ईडन गार्डन्स स्टेडियम पहुंचे थे और आगामी घरेलू टूर्नामेंट- सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से जुड़ी तैयारियों का जायजा लिया था। उनके साथ बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अविशेक डालमिया समेत सेक्रेटरी स्नेहाशीष गांगुली, ज्वाइंट सेक्रेटरी देबब्रत दास भी मौजूद थे।

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 2, 2021 2:11 PM IST

Updated Date: January 2, 2021 2:21 PM IST