Top Recommended Stories

BCCI अध्यक्ष Sourav Ganguly को आज डलेगा दूसरा स्टेंट, मंगलवार देर रात हुए थे भर्ती

सौरव गांगुली को सीने में दर्द की शिकायत के बाद मंगलवार रात कोलकाता के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. उन्हें कुछ दिन पहले ही हल्का हार्ट अटैक हुआ था.

Published: January 28, 2021 11:57 AM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Arun Kumar

BCCI अध्यक्ष Sourav Ganguly को आज डलेगा दूसरा स्टेंट, मंगलवार देर रात हुए थे भर्ती
सौरव गांगुली @ICCTwitter

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और मौजूदा बीसीसीआई (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) गुरुवार को एक और स्टेंट लगाया जा सकता है. कोलकाता के वुडलैंड हॉस्पिटल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में डॉक्टर गांगुली के सभी जरूरी टेस्ट कर रहे हैं. मंगलवार रात को गांगुली को एक बार फिर सीने में दर्द (Sourav Ganguly Chest Pain) की शिकायत और असहज महसूस न करने के चलते हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.

Also Read:

इससे पहले इस महीने की शुरुआत में गांगुली जब अपने घर में जिम कर रहे थे, तब उन्हें हल्का हार्ट अटैक (Light Heart Attack) आया था. इसके बाद डॉक्टरों ने उनकी एक आर्टरी की एंजियोप्लास्टी (Ganguly Angioplasty) की थी. उस वक्त जांच में पाया गया था कि दादा की तीनों आर्टरी में ब्लॉकेज है. एक धमनी में स्टेंट डालने के बाद 7 जनवरी को उन्हें हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई थी.

मंगलवार की रात एक बार फिर उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की तो उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया. इसके बाद यहां उनके हृदय संबंधी चेक अप और दूसरे जरूरी टेस्ट किए गए, जिसमें गांगुली की सेहत दुरुस्त पाई गई. गांगुली का इलाज कर रहे डॉ. सप्तऋषि बसु और डॉ. सरोज मंडल ने बताया कि उन्हें सीने में दर्द की शिकायत के बाद अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. गुरुवार को डॉ. आफताब खान उनके स्टेंट लगाने का काम करेंगे. इस दौरान जाने-माने हार्ट सर्जन डॉ. देवी शेट्टी भी मौजूद रहेंगे.

इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने गांगुली की सेहत के हालचाल की जानकारी ली.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: January 28, 2021 11:57 AM IST