Top Recommended Stories

भारतीय क्रिकेटरों को विदेशी टी20 लीग में खेलने की अनुमति दे बीसीसीआई : एडम गिलक्रिस्ट

बीसीसीआई इंडियन प्रीमियर लीग को बाकी टूर्नामेंट के अलग और खास बना रखने के लिए भारतीय स्टार क्रिकेटर्स को विदेशी टी20 लीगों में खेलने की इजाजत नहीं देता है.

Published: July 28, 2022 9:47 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Gunjan Tripathi

भारतीय क्रिकेटरों को विदेशी टी20 लीग में खेलने की अनुमति दे बीसीसीआई : एडम गिलक्रिस्ट
एडम गिलक्रिस्ट (file photo)

ऑस्ट्रेलियाई महान विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट (Adam Gilchrist) ने कहा कि वो चाहते हैं कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) अपने क्रिकेटरों को देश से बाहर टी20 लीग में भाग लेने की अनुमति दे. बता दें कि बीसीसीआई भारतीय खिलाड़ियों को विदेश की टी20 लीग जैसे ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग में भाग लेने की अनुमति नहीं देता ताकि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की विशिष्टता बरकरार रहे.

Also Read:

गिलक्रिस्ट ने पत्रकारों से कहा, “ये शानदार होगा (अगर भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी टी20 लीग में खेलने की अनुमति दी जाय), मैं व्यक्तिगत रूप से महसूस करता हूं कि इससे आईपीएल की चमक फीकी नहीं होगी. इससे ‘ब्रांड’ के तौर वे विकास ही करेंगे, अगर वे (भारतीय खिलाड़ी) ऑस्ट्रेलिया या दक्षिण अफ्रीका में खेल पायें.”

उन्होंने कहा, “लेकिन चुनौती यही है कि हम सभी एक ही समय में अपने घरेलू सीजन खेल रहे हैं इसलिये ये मुश्किल चीज है.”

गिलक्रिस्ट ने एक दिन पहले विश्व क्रिकेट में आईपीएल फ्रेंचाइजी के बढ़ते दबदबे पर सवाल उठाए थे. हालांकि तीन बार के विश्व कप विजेता ने कहा कि वो दुनिया की सबसे लोकप्रिय टी20 लीग के खिलाफ नहीं थे.

उन्होंने पूछा, “मैं आईपीएल की आलोचना नहीं कर रहा, लेकिन भारतीय खिलाड़ी बिग बैश लीग में आकर क्यों नहीं खेलते? मुझे इसका कभी भी ईमानदार जवाब नहीं मिला कि कुछ लीग दुनिया में प्रत्येक खिलाड़ी को खिला रही हैं? कोई भी भारतीय खिलाड़ी अन्य टी20 लीग में क्यों नहीं खेलता? मैं इसे उकसाने के हिसाब से नहीं कह रहा, लेकिन ये वाजिब सवाल है?”

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें खेल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें