
पाकिस्तान पर धमाकेदार जीत के बाद, अंडर-19 टीम को BCCI देगी बड़ा इनाम
बीसीसीआई अंडर 19 विश्व कप फाइनल में पहुंची भारतीय टीम को नकद पुरस्कार देगा

नई दिल्ली. बीसीसीआई अंडर 19 विश्व कप फाइनल में पहुंची भारतीय टीम को नकद पुरस्कार देगा. कार्यवाहक अध्यक्ष सी के खन्ना ने मंगलवार को यह घोषणा की. न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में हुए सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हराकर भारत ने खिताबी मुकाबले के फाइनल में जगह बनाई है.
Also Read:
खन्ना ने कहा ,‘मैं पूरी टीम और कोच राहुल द्रविड़ को बधाई देना चाहता हूं. अगली पीढी के क्रिकेटरों को तैयार करने में राहुल का योगदान सराहनीय रहा है. उन्हीं की बदौलत हमें इतने प्रतिभाशाली क्रिकेटरों का पूल मिल गया है.’
उन्होंने कहा कि बीसीसीआई उन्हें नकद पुरस्कार देगा और सम्मानित भी करेगा.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें खेल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें