Top Recommended Stories

इंग्लैंड टेस्ट टीम के नए कप्तान बने बेन स्टोक्स बने, ECB ने किया ऐलान

जो रूट के इस्तीफा देने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को गुरुवार को इंग्लैंड के नए टेस्ट कप्तान नियुक्त किया

Updated: April 28, 2022 3:49 PM IST

By Gunjan Tripathi | Edited by Gunjan Tripathi

इंग्लैंड टेस्ट टीम के नए कप्तान बने बेन स्टोक्स बने, ECB ने किया ऐलान
बेन स्टोक्स (AFP)

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने दिग्गज ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को गुरुवार को इंग्लैंड के नए टेस्ट कप्तान नियुक्त किया है, वो जो रूट की जगह लेंगे जिन्होंने इस महीने की शुरुआत में लगातार टेस्ट सीरीज हारने के बाद कप्तान पद से इस्तीफा दे दिया था.

Also Read:

स्टोक्स, जो इस पद के लिए सबके पसंदीदा थे, ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के व्यस्त सेशन से पहले उन्हें “इंग्लैंड टेस्ट टीम का नेतृत्व करने का मौका दिया गया” ये उनके लिए सम्मान की बात है.

स्टोक्स ने कहा, “मैं इंग्लैंड टेस्ट टीम का नेतृत्व करने का मौका पाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. ये एक वास्तविक विशेषाधिकार है, और मैं इस सीजन की शुरुआत करने को लेकर उत्साहित हूं.”

उन्होंने कहा, “जो (रूट) ने इंग्लिश क्रिकेट के लिए जो कुछ भी किया है और दुनिया भर में खेल के महान राजदूत बने रहने के लिए उनका धन्यवाद देना चाहता हूं. वो ड्रेसिंग रूम में एक लीडर के रूप में मेरे विकास का एक बड़ा हिस्सा रहा है, और वो इस भूमिका में मेरे लिए महत्वपूर्ण सहयोगी बने रहेंगे.”

रूट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1-0 से सीरीज हारने के बाद कप्तान पद से इस्तीफा दे दिया. उन्हें ऑस्ट्रेलिया में एशेज सीरीज में 4-0 से मिली शर्मनाक हार के बाद से ही आलोचना का सामना करना पड़ा रहा था.

इंग्लैंड के पुरुष क्रिकेट के नए डॉयरेक्टर रॉब की ने कहा, “मुझे बेन को टेस्ट कप्तान की भूमिका की पेशकश करने में कोई हिचकिचाहट नहीं थी. वो उस मानसिकता और दृष्टिकोण का प्रतीक है जिससे हम इस टीम को टेस्ट क्रिकेट के अगले युग में आगे ले जाना चाहते हैं.”

इंग्लैंड के स्थायी कप्तान के रूप में स्टोक्स का पहला मैच 2 जून को लॉर्ड्स में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत में होगा.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: April 28, 2022 3:45 PM IST

Updated Date: April 28, 2022 3:49 PM IST