
Big Bash League 2021-22: सिडनी सिक्सर्स को हराकर पर्थ स्कॉर्चर्स ने जीता चौथा खिताब
फाइनल मुकाबले में अर्धशतकीय पारी खेलने के लिए पर्थ स्क्रॉचर्स के लॉरी इवान्स को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला।

लॉरी इवान्स (Laurie Evans) की अर्धशतकीय पारी के बाद एंड्रयू टाय (Andrew Tye) की शानदार गेंदबाजी की मदद से पर्थ स्क्रॉचर्स (Perth Scorchers) ने बिग बैश लीग (Big Bash League 2021-22) के फाइनल मुकाबले में सिडनी सिक्सर्स (Sydney Sixers) को 79 से हराकर अपना चौथा खिताब जीता।
Also Read:
मेलबर्न के स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पर्थ टीम ने 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 171 रन का स्कोर बनाया। जवाब में सिडनी टीम 92 रन पर ढेर हो गई।
पर्थ की ओर से इवान्स सने 41 गेंदो पर चार चौकों और चार छक्कों की मदद से 76 रनों की नाबाद पारी खेली। उनके अलावा कप्तान एश्टन टर्नर ने 35 गेंदो पर 54 रन बनाए। सिडनी के लिए स्पिनर नाथन लियोन और स्टीव ओ कीफी ने 2-2 विकेट लिए। जबकि हेडन केर, जैक्सन बर्ड ने एक-एक सफलता हासिल की।
172 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी टीम 16.2 ओवर में मात्र 92 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। सिडनी के लिए डेनियल ह्यू ने सर्वाधिक 42 रन बनाए। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 15 रन का आंकड़ा भी नहीं पार कर सका।
पर्थ के लिए एंड्रयू टाय ने तीन ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट लिए। उनके अलावा झाय रिचर्डसन ने दो सफलताएं हासिल की। जबकि कप्तान टर्नर, जेसन बेहरेनडॉर्फ और पीटर हटज़ोग्लू ने एक-एक विकेट लिए।
फाइनल मुकाबले में अर्धशतकीय पारी खेलने के लिए इवान्स को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला। वहीं 13 मैचों में 577 रन बनाने वाले होबार्ट हरीकेन्स के बेन मैकडरमोट को प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें