कोविड-19 वैश्विक महामारी से इस समय पूरी दुनिया जूझ रही है. दुनिया भर में खेल की लगभग सभी गतिविधियां ठप्प पड़ी हैं. खिलाड़ी अपने घरों में कैद होने को मजबूर हैं. भारत सहित कई देशों में इस समय लॉकडाउन है. वहीं कोरोनावायरस के खतरे के बावजूद निकारागुआ में मुक्केबाजी के मुकाबले शुरू हो गए हैं. मनागुआ में हो रहे इन मुकाबलों का टेलीविजन पर सीधा प्रसारण हो रहा है और कुछ दर्शक भी इन्हें देखने के लिए स्टेडियम में पहुंच रहे हैं. Also Read - Summer Vacation Begins in Delhi Schools: दिल्ली के स्कूलों में अब इस दिन से गर्मी की छुट्टियां
तुमने मेरे बेटे का करियर खत्म कर दिया, जानिए युवराज सिंह पर किसने लगाए ये आरोप Also Read - कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में टीकाकरण सबसे बड़ा हथियार: पीएम मोदी
इन मुकाबलों के प्रमोटर दो बार के पूर्व विश्व चैंपियन रोसेंडो अल्वारेज हैं और उन्होंने वायरस के किसी खतरे को खारिज कर दिया. Also Read - अब दिल्ली के किसी भी स्टेशन पर नहीं मिलेंगे प्लेटफॉर्म टिकट, जानिए क्यों लिया गया ये फैसला
‘अल बफैलो’ नाम से मशहूर अल्वारेज ने शनिवार की रात मुकाबले से पूर्व कहा, ‘यहां हमें कोरोनावायरस का डर नहीं है और किसी को पृथक नहीं रखा जा रहा है. जिन तीन लोगों (स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार) की मौत हुई वे बाहर से आये थे और देश में किसी को संक्रमण नहीं हुआ.’
फ्री टिकटों की पेशकश की
उन्होंने मुफ्त टिकटों की भी पेशकश की लेकिन 8000 दर्शकों की क्षमता वाले अलेक्सिस अरगोएलो जिम में हालांकि बहुत कम दर्शक पहुंचे थे. अधिकारियों ने दर्शकों की वास्तविक संख्या नहीं बताई.
यह मुकाबला निकारागुआ के सरकारी चैनल कैनाल 6 और ईएसपीएन लेटिन अमेरिका पर प्रसारित किया गया. अल्वारेज ने कहा कि उन्होंने 16 स्थानीय मुक्केबाजों को अनुबंधित किया है क्योंकि उन्हें काम की जरूरत थी.
15 दिन के अवकाश के बाद स्कूल और कार्यालय पूर्व की तरह संचालित होने लगे हैं
उन्होंने कहा, ‘निकारागुआ गरीब देश है और मुक्केबाजों को काम चाहिए. वे अपने घरों में बैठकर नहीं रह सकते थे.’ निकारागुआ में कोविड-19 के केवल 11 मामले पाए गए हैं जिनमें से तीन की मौत हो चुकी है. वहां 15 दिन के अवकाश के बाद स्कूल और कार्यालय पूर्व की तरह संचालित होने लगे हैं.
लॉकडाउन से हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई के लिए टीम इंडिया के साथ ज्यादा मैच खेलें बाकी बोर्ड : BCCI
निकारागुआ में बेसबॉल और फुटबॉल लीग भी पहले की तरह चल रही है जबकि स्थानीय समाचार पत्रों में शनिवार को ट्रायथलन और स्कूल कुश्ती टूर्नामेंटों की खबरें भी प्रकाशित हुई थी.
गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी से दुनियाभर में अब तक लगभग 2 लाख लोग अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि इससे संक्रमितों की संख्या 30 लाख के करीब पहुंच चुकी है.