
दिल्ली कैपिटल्स टीम में कोविड मामला मिलने के बाद फैंस ने की आईपीएल 2022 रद्द करने की मांग
रिपोर्ट के मुताबिक समझा जाता है ऑस्ट्रेलिया के एक ऑलराउंडर खिलाड़ी में बीमारी के कुछ लक्षण दिखे, जिसके बाद रैपिड एंटीजन जांच का नतीजा पॉजिटिव आया.

सोमवार को सोशल मीडिया पर भारत में आयोजित किए जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन को रद्दे किए जाने की मांग की जा रही है। दरअसल ऐसा इसलिए क्योंकि आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) टीम के एक विदेशी खिलाड़ी के कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। जिसके बाद फ्रेंचाइजी को 20 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ होने वाले मैच के लिए पुणे की यात्रा स्थगित करनी पड़ी.
Also Read:
क्रिकबज में छपी रिपोर्ट के मुताबिक समझा जाता है ऑस्ट्रेलिया के एक ऑलराउंडर खिलाड़ी में बीमारी के कुछ लक्षण दिखे, जिसके बाद रैपिड एंटीजन जांच का नतीजा पॉजिटिव आया.
So finally covid has entered in IPL , Now why BCCI is waiting, They should cancel IPL , We have WT20 this year , we can’t take risk on players health. BCCI need to do something very soon , Players life is in danger. #CancelPL2022 @SGanguly99
— S ∆ C H I |🇮🇳 (@fadesachi06) April 15, 2022
बीसीसीआई सोमवार को पीटीआई-भाषा से बताया, ‘‘दिल्ली कैपिटल्स को आज पुणे की यात्रा करनी थी, लेकिन स्क्वाड के सभी सदस्यों को अपने-अपने कमरे में ही रुकने के लिए कहा गया है. ये पता लगाने के लिए आरटी पीसीआर किया जा रहा है कि टीम में कोविड-19 का कोई प्रकोप तो नहीं है या ये पैट्रिक फरहार्ट जैसा इकलौता मामला है.’’
समझा जाता है कि सहयोगी स्टाफ के एक अन्य सदस्य में भी इसके लक्षण हैं लेकिन उसके आरटी-पीसीआर जांच के नतीजे का इंतजार है. सूत्र ने कहा, ‘‘सभी टीमें पुणे के कोनराड होटल में ठहरी हुई हैं, जहां बीसीसीआई ने बायो-बबल बनाया है. दिल्ली कैपिटल्स को यात्रा करनी थी, लेकिन अब इसमें देरी हो गई है. जाहिर है कि जांच में जिनके परिणाम नेगेटिव होंगे वे कल आगे की यात्रा पर जाएंगे.’’
Cancel ipl is trending
Meanwhile CSK and mi fans pic.twitter.com/PrCgMOdlfn— Gourav Joshi (@Iam_Gouravjoshi) April 18, 2022
टीम फिजियो फरहार्ट के पिछले सप्ताह जांच में पॉजिटिव आये थे. टीम के एक सूत्र ने कहा, ‘‘हमें आज यहां से रवाना होना था, लेकिन अगली सूचना तक कमरे में रहने के लिए कहा गया है.’’
आईपीएल बायो-बबल के बाहर कोविड-19 के मामले बढ़ने लगे है. बायो-बबल के अंदर भी वायरस का खतरा भी बढ़ गया है. पिछले सत्र में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच टूर्नामेंट को स्थगित करना पड़ा था. इसे सितंबर-अक्टूबर में यूएई में पूरा किया गया .
Let’s Go With Cancel IPL <ahref=”https://t.co/nYROmK3CU5″>pic.twitter.com/nYROmK3CU5
— (@_Marktamang) April 18, 2022
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें