Top Recommended Stories

IPL 2022 फाइनल से पहले कप्तान हार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइटन्स की सफलता का श्रेय कोच नेहरा को दिया

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा पहली बार इंडियन प्रीमियर लीग में हिस्सा ले रही गुजरात टाइटन्स फ्रेंचाइजी की कोच पद पर काम कर रहे हैं

Published: May 29, 2022 2:20 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Gunjan Tripathi

IPL 2022 फाइनल से पहले कप्तान हार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइटन्स की सफलता का श्रेय कोच नेहरा को दिया
आशीष नेहरा (BCCI)

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने कहा है कि जब वो आईपीएल खेलने के लिए मैदान पर जाते हैं तो ये उनके लिए “कठिन काम” है. उन्होंने कहा कि वो प्रतिष्ठा के लिए नहीं खेलते हैं, लेकिन “मेरी टीम को जो चाहिए” उसके लिए खेलते हैं.

Also Read:

पांड्या की गुजरात टीम ने आईपीएल 2022 में अपने पहले ही सीजन के बारे में शीर्ष स्थान हासिल कर फाइनल में प्रवेश किया. अब टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खिताबी मैच के लिए तैयार है. फाइनल मैच से पहले पांड्या ने टीम की सफलता का लगभग पूरा श्रेय मुख्य कोच और पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को दिया.

पांड्या ने कहा, “कुछ (आईपीएल कॉन्ट्रेक्ट) भी साइन करने से पहले मैं और मेरा भाई (क्रुणाल) बातचीत कर रहे थे. मैंने कहा, अगर कोई है जो मुझे समझ सकता है और मुझे निजी तौर पर जानता है और मुझे मेरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में मदद कर सकता है वो आशीष नेहरा होगा. इसलिए मेरे लिए उसके साथ खेलना और इतना समय बिताना हमेशा मजेदार होता है और मैंने हमेशा उनकी कंपनी का आनंद लिया है, चाहे कुछ भी हो.”

कप्तान ने आगे कहा, “हमारा क्रिकेट दिमाग इसी तरह से काम करता है. वो (नेहरा) ऐसा व्यक्ति है जो लोगों की देखभाल में इतना समय बिताता है जो एक शानदार गुण है. वो सुनिश्चित करता है कि वो हर किसी को पर्याप्त समय दे. ये सुनिश्चित करने के लिए आशु पा (नेहरा) और सहयोगी स्टाफ को श्रेय जाता है जिसकी वजह से टीम का माहौल काफी शांत है.”

पांड्या ने कहा कि जब मैदान पर कार्यभार संभालने की बात आती है, तो वो कार्यभार संभालते हैं और सुनिश्चित करते हैं कि हर कोई काम पूरा करने के लिए खुद पर विश्वास करे.

उन्होंने कहा, “और जब प्रतिस्पर्धा की बात आती है, तो मुझे लगता है कि वहां से मैं कार्यभार संभालता हूं. जब हम मैदान पर जाते हैं, तो ये मेरे लिए मुश्किल जिम्मेदारी होती है. मेरे लिए, बात अपना काम पूरा करने के बारे में है. हमारे लिए ये बहुत महत्वपूर्ण है कि हम खुद पर विश्वास करें और सुनिश्चित करें कि सभी खिलाड़ियों को लगे कि वो घर पर हैं.”

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें खेल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें