CSKvsMI : चेन्नई ने टॉस जीतकर चुनी बॉलिंग, धोनी-जडेजा नहीं खेलेंगे मुकाबला

चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला लिया.

Published: April 26, 2019 7:49 PM IST

By India.com Hindi News Desk | Edited by Ratnakar Pandey

N Srinivasan confirms that Mahendra Singh Dhoni will be the captain of Chennai Super Kings in next year's Indian Premier League, Dhoni confirmed as captain of CSK for next year IPL, Dhoni captain of CSK for next IPL, Dhoni to lead CSK in next IPL, CSK captain in IPL MS Dhoni, CSK owner N Srinivasan, Dhoni retirement, MS Dhoni retirement news, Dhoni latest retirement news, Dhoni two-month sabbatical for joining Indian army, Dhoni retirement news, Kohli twitter, Kohli's tweet raises retirement rumour of Dhoni, Kohli tweets that Dhoni will retire, Virat Kohli's farewell message to Dhoni, Kohli shares Dhoni retirement photo, Dhoni retirement picture,
File image of MS Dhoni.

नई दिल्ली : चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. सुरेश रैना इस मुकाबले में चेन्नई की कप्तानी करेंगे. महेंद्र सिंह धोनी, रविंद्र जडेजा और फॉफ डु प्लेसिस बाहर बैठेंगे. मुरली विजय को टीम में शामिल किया गया है. उनके अलावा, ध्रुव शौरे और मिशेल सैंटनर भी इस मैच में खेलेंगे. मेजबान टीम ने दो बदलाव किए हैं. बेन कटिंग और मयंक मारकंडे के स्थान पर इविन लुइस और अंकुल रॉय को मौका दिया गया है.

इस मुकाबले में चेन्नई की कप्तानी सुरेश रैना कर रहे हैं. उन्होंने टॉस जीतने के बाद बताया कि धोनी और जडेजा को आराम दिया गया है. दरअसल ये दोनों खिलाड़ी बुखार से पीड़ित हैं. इसलिए वो ये मैच नहीं खेल पायेंगे. इसके अलावा फाफ डू प्लेसिस को भी आराम दिया गया. इन खिलाड़ियों की जगह सेंटेनर, विजय और ध्रुव को मौका दिया गया.

प्लेइंग इलेवन : 

चेन्नई : सुरेश रैना (कप्तान), मुरली विजय, अंबाती रायडू, शेन वॉटसन, केदार जाधव, ध्रुवा शौरे, ड्वेन ब्रावो, मिशेल सैंटनर, हरभजन सिंह, दीपक चाहर और इमरान ताहिर.

मुंबई : रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, इविन लुइस, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, अंकुल रॉय, लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह और केरन पोलार्ड.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Sports Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.