
VIDEO: पुजारा-पृथ्वी और मैथ्यू वेड नेट्स में प्रैक्टिस के दौरान हुए चोटिल, तीनों के साथ हुआ ये इत्तेफाक
तीनों बल्लेबाज शनिवार को मेलबर्न में प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हो गए.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (India vs Australia) टेस्ट सीरीज से पहले शनिवार को टीम इंडिया का प्रैक्टिस सेशन काफी खराब रहा. पहले चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को चोट लगी. कुछ देर बाद पृथ्वी शॉ भी चोटिल हो गए. अंत में कंगारू बल्लेबाज मैथ्यू वेड को भी चोट लग गई। खासबात ये है कि सभी को एक ही नेट में प्रैक्टिस के दौरान चोट लगी।
Also Read:
Pujara just copped a blow on his right hand in the nets and has now gone inside. #AUSvIND pic.twitter.com/PHoRAV4aIt
— Melinda Farrell (@melindafarrell) January 2, 2021
टीम इंडिया को सात जनवरी से सिडनी में तीसरा टेस्ट मैच खेलना है. टीम अभी मेलबर्न में है. सिडनी में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए टीम मैच से एक दिन पहले ही वहां पहुंचेगी.
Prithvi Shaw now is struck down in the same net. Looked bad for a while but he’s back up and batting #AUSvIND pic.twitter.com/EPHAvEDVj9
— Bharat Sundaresan (@beastieboy07) January 2, 2021
ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट जर्नलिस्ट मिलिंडा फरेल ने न्यूज ब्रेक की. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “चेतेश्वर पुजारा के सीधे हाथ पर प्रैक्टिस के दौरान चोट लगी है और वो अंदर चले गए हैं. बाद में उन्होंने बताया पुजारा प्रैक्टिस के लिए बाकी आ गए हैं.”
And now Wade gets a stinger facing Neser. Same net in which Pujara and Shaw had trouble. #AUSvIND pic.twitter.com/8sUOtthWan
— Melinda Farrell (@melindafarrell) January 2, 2021
कुछ देर बाद जानकारी मिली कि पृथ्वी शॉ भी प्रैक्टिस के दौरान इसी नेट्स पर चोटिल हो गए है. थ्रो-डाउन सेशन के दौरान उनके अंगूठे पर चोट लगी. कुछ देर के लिए स्थिति काफी खराब लग रही थी लेकिन बाद में वो भी प्रैक्टिस के लिए वापस आ गए.
बस इतने से भी दिन का समापन नहीं हुआ. बाद में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू वेड भी उसी नेट पर चोटिल हुए जहां चेतेश्वर पुजारा और पृथ्वी शॉ को चोट लगी थी. उनके उलटे हाथ पर चोट लगी.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें