
भारत के लिए वनडे और T20i क्रिकेट खेलना चाहते हैं Cheteshwar Pujara
भारतीय टीम के धाकड़ टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्व पुजारा ने कहा कि वह टीम इंडिया के लिए सफेद बॉल क्रिकेट भी खेलना चाहते हैं.

टेस्ट क्रिकेट में ‘द न्यू वॉल’ (नई दीवार) के नाम से विख्यात हो चुके भारत के भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) टीम इंडिया के लिए वाइट बॉल क्रिकेट भी खेलना चाहते हैं. इस टेस्ट विशेषज्ञ बल्लेबाज ने भारत के लिए 5 वनडे मैच भी खेले हैं. हालांकि इस फॉर्मेट में उनके नाम सिर्फ 51 रन ही दर्ज हैं. उन्होंने आखिरी बार साल 2014 में वनडे मैच खेला था.
Also Read:
लाल गेंद से बल्लेबाजी में माहिर पुजारा स्पोर्ट्स टुडे से बात कर रहे थे. इस मौके पर उन्होंने बताया, ‘इस बात में कोई संदेह नहीं कि मैं भारत के लिए अभी भी सफेद बॉल क्रिकेट खेलने की तमन्ना रखता हूं. हां, क्योंकि इस समय यह और मुश्किल है, जब कुछ खिलाड़ियों को मैच प्रैक्टिस मिल रही है.’
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए पुजारा शुरुआती दो टेस्ट में अपनी जानी-पहचानी लय से दूर नजर आए थे. हालांकि बाद के दो टेस्ट मैचों में उन्होंने रन बनाकर खुद को साबित किया. पुजारा ने कहा कि इसके लिए लॉकडाउन जिम्मेदार है. देश में लॉकडाउन लगने के बाद वह बीते 10 महीने (ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले) से क्रिकेट से दूर रहे. इसलिए उन्हें अपनी लय हासिल करने में कुछ वक्त लगा.
33 वर्षीय इस बल्लेबाज ने कहा, ‘लॉकडाउन के बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले मैं किसी भी तरह की मैच प्रैक्टिस नहीं कर पाया. ऐसे इस बड़ी सीरीज के लिए खुद को तैयार कर पाना कुछ मुश्किल था. अगर कोविड नहीं होता तो फिर मैं फर्स्ट क्लास मैचों हो रहे होते और मैं उनमें खेल रहा होता.’
उन्होंने कहा, ‘लेकिन कोविड के चलते कोई भी फर्स्ट क्लास मैच नहीं हो रहे थे, जिनमें मैं खेल पाता. टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले मैंने बस एक मैच (प्रैक्टिस मैच) खेला था. तो बतौर बल्लेबाज सही लय और एकाग्रता बनाने के लिए यह मुश्किल था.’
उन्होंने कहा कि इसीके चलते मुझे सही लय में आने में वक्त लगा. मैं पहले दो टेस्ट मैच के बाद अपनी लय पकड़ पाया. उन्होंने इसका श्रेय ऑस्ट्रेलियाई टीम को भी दिया, जिसने उनके खिलाफ इस बार अच्छी योजना बना रखी थी. पुजारा ने कहा कि उनका गेम प्लान भंग करना आसान नहीं था लेकिन दो मैच खेलने के बाद मुझे मेरी लय और एकाग्रता वापस मिल गई, मैंने अपने खेल पर भरोसा बनाए रखा और आखिरकार आखिरी दो टेस्ट में मुझे कामयाबी मिली और मैं उनमें रन बना पाया.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें