
सदमे से अब तक नहीं उबर सके Shane Watson, कभी Shane Warne ने दिलाया था इस बात का अहसास
स्पिन गेंदबाजी के जादूगर शेन वॉर्न का 4 मार्च को निधन हो गया था. उनके साथी खिलाड़ी शेन वॉट्सन इस सदम से अब तक उबर नहीं सके हैं.

शेन वॉटसन (Shane Watson) आईपीएल-2022 में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के सहायक कोच हैं. 4 मार्च को ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज गेंदबाज शेन वॉर्न (Shane Warne) का हार्ट अटैक से निधन हो गया था, जिससे वॉटसन अब तक उबर नहीं सके हैं. शेन वॉटसन ने एमसीजी में शेन वॉर्न के राजकीय अंतिम संस्कार से पहले अपने पूर्व साथी के बारे में इमोशनल बात कहीं.
Also Read:
- 'हम तो पावरप्ले में ही मैच हार गए थे', चेन्नई के हाथों मिली हार पर फूटा डेविड वॉर्नर का गुस्सा
- IPL 2023: चेन्नई के चेपॉक में दिल्ली कैपिटल्स का 'वनवास' जारी, CSK की टीम प्लेऑफ की दहलीज पर पहुंची
- CSK vs DC, IPL 2023: मनीष पांडे की गलती से रन आउट हुए मिशेल मार्श; फैंस ने कहा- CSK के इम्पैक्ट प्लेयर हैं पांडे
शेन वॉटसन के मुताबिक वार्न ने उनके करियर पर बहुत प्रभाव डाला था. वॉटसन ने 2002 में ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू किया, जब वार्न अपने देश के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे थे और उनके करियर ने घरेलू स्तर पर भी रास्ते पार किए, जब वे इंग्लिश काउंटी हैम्पशायर और फिर आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के साथ खेले.
वॉटसन ने बुधवार को आईसीसी से कहा, “यह समझना मुश्किल है कि वह अब हमारे साथ नहीं है. मैं बहुत भाग्यशाली था, जैसे रिकी पोंटिंग मेरे लिए थे. वहीं, शेन वॉर्न मेरे लिए एक प्रकार के सलाहकार थे. 20 साल की उम्र में, जब मैं ऑस्ट्रेलियाई टीम में आया, जिस तरह से उन्होंने मुझे हौंसला दिया. वह मैं भुल नहीं सकता. 2004 और 2005 में हैम्पशायर में, मैंने वॉर्नी के कारण अपने क्रिकेट को विकसित करना जारी रखा.”
वॉर्न के साथ अपनी कुछ यादगार बातचीत को याद करते हुए वॉटसन ने कहा कि दिवंगत क्रिकेटर हमेशा एक सहायक और एक महान दोस्त थे. वॉटसन ने कहा, “मुझे लगी चोटों के कारण 2008 में मैं ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट से दूर हो गया था और वॉर्नी ने हमेशा मुझ पर विश्वास किया. यही कारण है कि मैं राजस्थान रॉयल्स में गया था.”
वॉटसन ने कहा कि वॉर्न को अपनी टीम के प्रत्येक व्यक्ति पर विश्वास था और उस सकारात्मक दृष्टिकोण ने राजस्थान रॉयल्स को 2008 में आईपीएल खिताब जीतने में मदद की. वॉटसन ने कहा, “राजस्थान रॉयल्स में उन चार वर्षों तक मुझे कप्तान और कोच के रूप में रखने में सक्षम होने के कारण मुझे एक ऐसे क्रिकेटर में बदल दिया गया, जिसे खुद पर विश्वास था कि मैं सुपरमैन हूं. यही उन्होंने अपने आस-पास के सभी खिलाड़ियों के लिए किया.”
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें