
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
Commonwealth Games 2022: बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन (Lovlina Borgohain) ने रविवार देर रात कॉमनवेल्थ गेम्स के राउंड ऑफ-16 के अपने मुकाबले में न्यूजीलैंड की एरियन निकोलसन पर 5-0 से जीत दर्ज की. इसके साथ ही लवलीना ने कॉमनवेल्थ गेम्स के क्वार्टर-फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. वो भारत को पदक दिलाने से अब महज एक जीत दूर हैं.
इस मैच में 24 साल की लवलीना का मुकाबला न्यूजीलैंड की उम्रदराज 39 वर्षीय एथलीट से था. दोनों लाइट-मिडलवेट कैटेगिरी में आमने-सामनी थी. लवलीना ने न्यूजीलैंड की खिलाड़ी को खूब थकाया. यही वजह है कि वो 5-0 से मैच में आसान जीत दर्ज करने में सफल रही.
लवलीना ने 30-27, 30-27, 30-25, 30-25, 30-27 से जीत दर्ज की. अब तीन अगस्त को उनका मुकाबला वेल्स की रोज़ी एक्लेस के साथ होगा. अगर लवलीना इस मैच को जीत लेती हैं तो भारत के लिए पदक पक्का कर देंगी. हालांकि यहां यह बता देना भी उचित होगा कि रोज़ी एक्लेस ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 के दौरान इसी वेट की श्रेणी में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Sports Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें