Top Recommended Stories

CWG 2022: महज 1 KG से वेटलिफ्टिंग में गोल्‍ड से चूके संकेत सरगर, सिल्‍वर मेडल से कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स में खुला भारत का खाता

मूल रूप से महाराष्‍ट्र के रहने वाले संकेत सरगर (Sanket Sargar Weightlifting) ने भारत को कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 2022 के दूसरे दिन पहला मेडल जिताया.

Updated: July 30, 2022 4:38 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Sandeep Gupta

Sanket Sargar 55kg-
Sanket Sargar 55kg @ Twitter

Commonwealth Games 2022: बर्मिंघम में जारी कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 2022 के दूसरे दिन भारत को पहला पदक मिला. वेटलिफ्टिंग में संकेत सरगर (Sanket Sargar) गोल्‍ड से चूक गए. हालांकि सिल्‍वर मेडल वो अपने नाम करने में सफल रहे. संकेत पुरुष वर्ग में 55 किलो श्रेणी में भार उठ रहे थे. उन्‍होंने इस दौरान कुल 248 किलो भार उठाया. वो महज एक किलोग्राम से ग्रोल्‍ड मेडल जीतने से चूक गए. संकेत सरगर ने 113 किलो स्‍नेच राउंड जबकि 135 किलो क्लीन एंड जर्क में भार उठाया. इस दौरान उन्‍होंने गलती से खुद को भी चोट पहुंचा ली थी. अंत में उन्‍हें मलेशियाई एथलीट के हाथों करीबी शिकस्‍त झेलनी पड़ी.

संकेत के पास यहां गोल्‍ड जीतने का अच्‍छा मौका था लेकिन अंतिम वक्‍त पर वो चोटिल हो गए. यही वजह है कि वो गोल्‍ड से चूक गए. हालांकि तबतक वो अपने लिए सिल्‍वर पक्‍का कर चुके थे.

You may like to read

इस वेटलिफ्टिंग टूर्नामेंट के दौरान मलेशिया के बिन कसदम मोहम्मद ने कुल 248 किग्रा वेट उठाया और गोल्‍ड पर कब्‍जा किया. उन्‍होंंने स्नैच में 107 किलोग्राम और क्लीन एंड जर्क में 142 किलो वेट उठाया. तीसरे स्‍थान पर श्रीलंका के दिलंका इसुरू कुमारा रहे जिन्‍होंने ब्राउंस मेडल पर कब्‍जा किया. कुमारा ने स्नैच में 105 और क्लीन एंड जर्क में 120 किलोग्राम वेट उठाया. वेटलिफ्टिंंग में भारत के कुल 15 एथलीट भाग ले रहे हैं. ऐसे में अभी भारतीय फैन्‍स को इस खेल से और पदक की उम्‍मीद है.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Sports Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.