Top Recommended Stories

CPL 2020 Final Live Streaming TKR vs STZ: 'फाइनल शो' के लिए मंच तैयार, जानें कब और कहां होगी पोलार्ड और सैमी की टक्कर

CPL 2020 Final Live Streaming TKR vs STZ: त्रिनबागो नाइटराइडर्स सीपीएल 2020 में अब तक अजेय है.

Published: September 9, 2020 1:53 PM IST

By Kamlesh Rai

CPL 2020 Final Live Streaming TKR vs STZ: 'फाइनल शो' के लिए मंच तैयार, जानें कब और कहां होगी पोलार्ड और सैमी की टक्कर
Kieron Pollard with Daren Sammy

CPL 2020 Final  Live Streaming TKR vs STZ: Trinbago Knight Riders vs St Lucia Zouks Final: कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) की अगुवाई वाली त्रिनबागो नाइटराइडर्स और डेरेन सैमी (Daren Sammy) की कप्तानी वाली सेंट लूसिया जॉक्स के बीच कैरेबियाई प्रीमियर लीग (Caribbean Premier League 2020) का फाइनल गुरुवार को खेला जाएगा.

Also Read:

नाइटराइडर्स ने जमैका तालावाहस को 9 विकेट से पराजित कर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया वहीं सेंट लूसिया जॉक्स ने गयाना अमेजन वॉरियर्स को लो स्कोरिंग मुकाबले में 9 विकेट से रौंदकर फाइनल में जगह बनाई.  नाइटराइडर्स रिकॉर्ड चौथी बार जबकि सेंट लूसिया टीम पहली बार फाइनल में पहुंची है.

CPL 2020 Final  Live Streaming When and Where to Watch in hindi?

Here’s all you need to know about Trinbago Knight Riders vs St Lucia Zouks Final:

त्रिनबागो नाइटराइडर्स और सेंट लूसिया जॉक्स के बीच सीपीएल 2020 का फाइनल कब खेला जाएगा?

त्रिनबागो नाइटराइडर्स और  सेंट लूसिया जॉक्स के बीच सीपीएल 2020 का फाइनल गुरुवार (10 सितंबर 2020) को खेला जाएगा.

त्रिनबागो नाइटराइडर्स और  सेंट लूसिया जॉक्स के बीच सीपीएल 2020 का फाइनल कहां खेला जाएगा?

त्रिनबागो नाइटराइडर्स और सेंट लूसिया जॉक्स  के बीच सीपीएल 2020 का फाइनल त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा.

त्रिनबागो नाइटराइडर्स और  सेंट लूसिया जॉक्स के बीच सीपीएल 2020 का फाइनल कितने बजे खेला जाएगा?

त्रिनबागो नाइटराइडर्स और  सेंट लूसिया जॉक्स के बीच सीपीएल 2020 का फाइनल भारतीय समयानुसार शाम 7 : 30  (7: 30 pm IST) से खेला जाएगा.

त्रिनबागो नाइटराइडर्स और  सेंट लूसिया जॉक्स के बीच सीपीएल 2020 के फाइनल में कितने बजे टॉस होगा?

त्रिनबागो नाइटराइडर्स और सेंट लूसिया जॉक्स  के बीच सीपीएल 2020 फाइनल में टॉस भारतीय समयानुसार शाम 7 :00  (7 :00 pm IST) बजे होगा.

त्रिनबागो नाइटराइडर्स और  सेंट लूसिया जॉक्स के बीच सीपीएल 2020 फाइनल का लाइव टेलीकास्ट कहां देख सकते हैं?

त्रिनबागो नाइटराइडर्स और  सेंट लूसिया जॉक्स के बीच सीपीएल 2020  फाइनल का लाइव टेलीकास्ट Star Sports 1 और Star Sports 1 HD पर देख सकते हैं.

त्रिनबागो नाइटराइडर्स और  सेंट लूसिया जॉक्स के बीच सीपीएल 2020 के फाइनल का लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?

त्रिनबागो नाइटराइडर्स और सेंट लूसिया जॉक्स के बीच सीपीएल 2020 के फाइनल का live streaming आप  Fan Code पर देख सकते हैं.

इस समय नाइटराइडर्स के हौसले बुलंद हैं क्योंकि उसने लीग में अपने सभी 11 मुकाबले जीते हैं वहीं सेंट लूसिया को 11 में से 4 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है.  सेंट लूसिया चौथे नंबर पर रहते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया था जबकि नाइटराइडर्स ने टॉप पर रहकर अंतिम चार में प्रवेश किया था.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.