
श्रेयस ने रहाणे के लिए बजा दी खतरे की घंटी, विराट की वापसी के बाद कैसे बचाएंगे जगह: आकाश चोपड़ा
IND vs NZ Test: श्रेयस अय्यर पहले दिन का खेल खत्म होने तक 75 रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND vs NZ Test Live: भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का मानना है कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की शानदार पारी के बाद उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) के लिए आगे आने वाले दिनों में बड़ी मुश्किलें पैदा होने वाली है. उन्होंने रहाणे को स्पष्ट शब्दों में चेताया कि यहां से अब छोटी-मोटी पारियों से काम चलने वाला नहीं हैं. उन्हें जल्दी ही बड़ी पारी खेलकर अपनी जगह को बनाए रखना होगा. श्रेयस अय्यर कानपुर टेस्ट में पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद 75 रन बनाकर डटे हुए हैं. अपने डेब्यू टेस्ट में ही उनके पास शतक जड़ने का शानदार मौका है. अगर ऐसा होता है तो उन्हें विराट की वापसी के बाद दज्यादा देर तक प्लेइंग-11 से बाहर रख पाना संभव नहीं होगा.
Also Read:
Highlights
- श्रेयस अय्यर और रवींद्र जडेजा के बीच 113 रन की अटूट साझेदारी बन चुकी है.
- विराट कोहली की गैरमौजूदगी में श्रेयस अय्यर को डेब्यू का मौका मिला.
- अजिंक्य रहाणे 35 रन बनाकर दूसरे सेशन के दौरान आउट हो गए.
स्टार स्पोर्ट्स के लिए कमेंट्री करते हुए आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने कहा, “श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को आज मौका मिला और उन्होंने अच्छी पारी खेल दी. उन्हें यहां से इसे शतक में तब्दील करना चाहिए. हमें साथ में ये भी देखना होगा कि अय्यर की इस पारी के बाद प्लेइंग इलेवन का समीकरण कैसे बैठता है. अगले मैच में विराट कोहली वापसी कर रहे हैं. रहाणे अभी कप्तान हैं. आप उन्हें टीम से नहीं निकाल सकते हैं. विराट की वापसी के बाद आप अभी तो अय्यर को बाहर बैठा सकते हैं. वो नए हैं लेकिन ज्यादा समय तक हम ऐसा नहीं कर पाएंगे. अगर ऐसे ही चलता रहा तो रहाणे को जल्द ही बाहर बैठना पड़ सकता है.”
“अजिंक्य रहाणे को जल्द से जल्द बड़ी पारियां खेलनी होंगी. उनके पास यहां से ज्यादा वक्त नहीं हैं क्योंकि आगे हमें साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी खेलना है. चेतेश्वर पुजारा शायद अभी बच जाएं लेकिन रहाणे के पास ज्यादा वक्त नहीं हैं.”
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें