
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
अफगानिस्तान से क्रिकेट फैन्स के लिए चिंतित करने वाली खबर आ रही है. यहां की टी20 लीग में एक मैच के दौरान बम फटने से हड़कंप मच गया. अफगानिस्तान की शपागीजा क्रिकेट लीग टी20 का यह मैच काबुल इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा था. गनीमत रही कि दोनों टीमों के खिलाड़ी इस दुर्घटना में बाल-बाल बच गए. यहां स्टेडियम में एक आतंकी ने स्टैंड में उस वक्त धमाका कर दिया, जब हजारों की संख्या में दर्शक इस मैच को देखने आए हुए थे.
शुक्रवार को खेले गए इस मैच में बंद-ए-अमीर ड्रेगन्स की टीम पामिर जाल्मी के खिलाफ मैच खेल रही थी, संयुक्त राष्ट्र के भी कुछ अधिकारी भी इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम आए हुए थे. जैसे ही स्टेडियम के एक स्टैंड में बम फटा सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत तत्परता दिखाते हुए खिलाड़ियों को सुरक्षित जगह में ले जाने का काम किया और उन्हें तुरंत स्टेडियम में बने एक बंकर में ले जाया गया.
Bomb Blast in Kabul cricket stadium in Afghanistan. pic.twitter.com/Vu9kGzbUod
— Akash Kharade (@cricaakash) July 29, 2022
राहत की बात है कि अभी तक इस बम विस्फोट में किसी के मारे जाने की सूचना नहीं है. हालांकि मैच देखने आए लोगों में से चार दर्शक घायल जरूर हुए हैं. अफगानिस्तान के मुख्य कार्यकारी नसीब खान ने यह जानकारी दी. इस घटना से दो दिन पहले ही काबुल के गुरुद्वारा करते परवान के गेट पर भी बम विस्फोट हुआ था.
Footage : There have been casualties in the blast at the Kabul international cricket stadium. #Afghanistan pic.twitter.com/wM7qMsVDpR
— Abdulhaq Omeri (@AbdulhaqOmeri) July 29, 2022
बता दें शपागीजा क्रिकेट लीग अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) की टी20 लीग है, जिसे एसीबी अपने देश में हर साल आयोजित करता है. इस लीग में 8 फ्रेंचाइजियां खेलती हैं, जिसमें राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ी, विदेशी और ए टीम के खिलाड़ियों के साथ यहां खेलते हैं. अंडर-19 टीम के खिलाड़ियों को भी इस लीग में खेलने का मौका मिलता है.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Sports Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें