By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोर्ट पहुंचा मैच प्रसारण करने वाला यह चैनल, 700 लाख डॉलर का मामला
ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट मैचों का प्रसारण करने वाले इस चैनल का कहना है कि कोरोना वायरस के कारण उसे क्रिकेट से काफी नुकसान हुआ है. इसलिए उसे 70 मिलियन (करीब 380 करोड़ भारतीय रुपये) की छूट मिलनी चाहिए.

Cricket Australia vs Channel 7: ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट प्रसारणकर्ता चैनल ‘चैनल 7’ (Channel 7) ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के खिलाफ कोर्ट में केस कर दिया है. वह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड से हुए करार में भारी छूट मांग रहा था, जिसके लिए CA राजी नहीं हुआ और फिर चैनल को कानूनी कार्रवाई का सहारा लेना पड़ा. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने चैनल 7 के इस फैसले पर हैरानी जताई है. चैनल 7 ने ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट मैचों का प्रसारण के लिए CA के साथ करार किया था लेकिन अब वह यहां के फेडरेल कोर्ट पहुंच गया है और अपनी इस डील को खत्म करना चाहता है.
Trending Now
ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख अखबार, द डेली टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के मुताबित क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और चैनल 7 काफी समय से आमने-सामने थे. इस रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि इस नेटवर्क ने सीए के खिलाफ मीडिया अधिकारों को लेकर लगातार उल्लंघन का मामला दर्ज कराया है.
इस नेटवर्क को सबसे ज्यादा समस्या इस बात पर है कि जब कोरोना से प्रभावित होने के कारण क्रिकेट गतिविधियों को जो नुकसान हुआ है उसके चलते उसे सीए की ओर से इस करार में छूट देनी चाहिए.
उसने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से अपने नुकसान की भरपाई के लिए 70 मिलियन डॉलर यानी 700 लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर या भारतीय रुपयों में समझें तो 380 करोड़ रुपये की छूट मिले. लेकिन सीए उसे छूट देने के लिए तो तैयार था लेकिन उसने उसे सिर्फ 150 लाख (15 मिलियन) डॉलर (करीब 81 करोड़ भारतीय रुपये) का ऑफर दिया था.
सीए का कहना है कि उसने कोविड-19 की चुनौतियों के बावजूद 2020-21 और 2021-22 सीजन का शानदार आयोजन किया है. इस दौरान उसने महिला बिग बैश लीग (WBBL) और बिग बैश लीग (BBL) के 240 मैच आयोजित किए.
इस बीच कई इंटरनेशनल सीरीज भी आयोजित की गईं. बता दें ऑस्ट्रेलिया में मैचों के प्रसारण के लिए चैनल 7 ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ 82 मिलियन (820 लाख) डॉलर सालाना की डील की हुई है. कोविड-19 के दौरान ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ भी पूरा दौरा आयोजित किया था.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Sports Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें