
ENG vs NZ: अरे! साथी बल्लेबाज की गलती से हेनरी निकोल्स कैच आउट, देखें- अजीबो-गरीब विकेट का यह VIDEO
जैक लीच की इस गेंद पर हेनरी निकोल्स को चौका मिलना चाहिए था. लेकिन नॉन स्ट्राइकर बल्लेबाज से अनजाने में कुछ ऐसा हो गया कि निकोल्स को आउट होकर पवेलियन जाना पड़ा.

क्रिकेट के खेल में कभी-कभी ऐसे रोमांचक पल भी आ जाते हैं, जो हैरान कर देते हैं. कुछ ऐसा ही लीड्स में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दौरान हुआ. यहां कीवी टीम का 5वां विकेट अजीबो-गरीब अंदाज में गिरा. आउट होने वाले बल्लेबाज हेनरी निकोल्स थे, जिन्होंने पूरी मुस्तैदी के साथ गैप में यह शॉट खेला था लेकिन उनके अपने ही साथी बल्लेबाजी की गलती से वह कैच आउट हो गए.
Also Read:
लीड्स टेस्ट के पहले दिन दूसरे सत्र का आखिरी ओवर प्रगति पर था, जिसे जैक लीच फेंक रहे थे. इस ओवर की दूसरी गेंद पर हेनरी ने लॉन्ग ऑन की ओर तेज शॉट खेला. यह शॉट नॉन स्ट्राइक छोर पर खड़े डैरेल मिशेल के शरीर की ओर था और उन्होंने इससे खुद को बचाने का प्रयास किया. इस बीच निकोल्स का यह शॉट सीधा डैरेल के बैट के बीचो-बीच लग गया और गेंद मिड ऑफ में खड़े फील्डर एलेक्स लीस के हाथ में चली गई और पूरी इंग्लिश टीम खुशी से झूम उठी.
इसके साथ ही उसके खिलाड़ी हैरान भी थे कि भला ऐसे विचित्र ढंग से कौन आउट होता है लेकिन दुर्भाग्य से निकोल्स आउट हो गए और उनके पास निराश होकर पवेलियन जाने का कोई और रास्ता नहीं था. क्रिकेट के नियम बनाने वाली संस्था मेरिलबोर्न क्रिकेट क्लब (MCC) ने भी इस विचित्र विकेट का वीडियो अपने टि्वटर अकाउंट पर शेयर किया है. MCC ने यहां इस विकेट पर यह भी बताया है कि आखिर वह किस नियम के तहत आउट करार दिए गए हैं.
An unfortunate dismissal? Yes. But wholly within the Laws.
Law 33.2.2.3 states it will be out if a fielder catches the ball after it has touched the wicket, an umpire, another fielder, a runner or the other batter. Read the Law: https://t.co/cCBoJd6xOSpic.twitter.com/eKiAWrbZiI — Marylebone Cricket Club (@MCCOfficial) June 23, 2022
जब यह विकेट गिरा, तब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन कॉमेंट्री बॉक्स में मौजूद थे और उन्होंने इस घटना का आंखों देखा हाल जो बताया उससे इस विकेट का अंदाजा लगाया जा सकता है. हुसैन ने कॉमेंट्री के दौरान कहा, ‘यह कैसे आउट हो गया? मिशेल नॉन स्ट्राइकर ऐंड पर थे और वह अपने बैट को गेंद की लाइन से अलग करने की कोशिश कर रहे थे, अंपायर भी गेंद से दूर होने की कोशिश में थे… और मिशेल ने इसे बल्ले के बीचो-बीच खेल कर सीधे मिड ऑफ के हाथों में पहुंचा दिया. मुझे भरोसा नहीं हो रहा है. मैं सचमुच भरोसा नहीं कर पा रहा हूं.’
एमसीसी ने अपने ट्वीट में इस विकेट का वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ‘एक दुर्भाग्यपूर्ण विकेट? हां लेकिन पूरी तरह नियमों के तहत.’
That feeling when you’ve taken a freak of a wicket 🤯 🤷♂️ ☝️
Jack Leach dismissed Henry Nicholls in the most bizarre of circumstances on day one.#ENGvNZ | #WTC23 | Scorecard: https://t.co/vpeNFuhZtR pic.twitter.com/0LkOIzRxO4 — ICC (@ICC) June 23, 2022
‘नियमें 33.2.2.3 बताता है- अगर कोई फील्डर गेंद को विकेट, अंपायर, कोई अन्य फील्डर और रनर या किसी अन्य बल्लेबाज को छूकर कैच पकड़ा जाता है तो भी बल्लेबाज आउट होगा.’
बहरहाल 3 टेस्ट की सीरीज में 0-2 से पिछड़ चुकी न्यूजीलैंड की बात करें तो पहले दिन का खेल खत्म होने तक कीवी टीम को डैरेल मिशेल (78*) और टॉम ब्लेंडेल (45*) ने अपनी जुझारू पारियों की बदौलत मुश्किलों से बाहर निकाल दिया है. एक वक्त कीवी टीम सिर्फ 123 रन पर 5 विकेट गंवा चुकी थी लेकिन दिन का खेल खत्म होने तक ये दोनों बल्लेबाज छठे विकेट के लिए 102 रन जोड़ चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें खेल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें