
T20 World Cup 2022: ICC ने जारी किया शेड्यूल, जानिए किस दिन होगी भारत-पाकिस्तान भिडंत
Ind vs Pak T20 World Cup 2022 : अतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 का शेड्यूल जारी कर दिया है. इस साल के अंत में होने वाले इस टी20 वर्ल्ड कप में भारत अपने सफर की शुरुआत 23 अक्टूबर को करेगा. ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले इस वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान की भिडंत मेलबॉर्न क्रिकेट ग्राउंड में होगी.

Ind vs Pak 2022: अतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022)का शेड्यूल जारी कर दिया है. इस साल के अंत में होने वाले इस टी20 वर्ल्ड कप में भारत अपने सफर की शुरुआत रविवार 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ मुकाबले से करेगा. जी हां, भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan)के बीच का ब्लॉकबस्टर मुकाबला 23 अक्टूबर को खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाले इस वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत मेलबॉर्न क्रिकेट ग्राउंड में होगी.
Also Read:
चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान का यह मुकाबला देखने के लिए आप भी इंतजार कर रहे होंगे. क्योंकि पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप में भारत को पाकिस्तान के हाथों का हार का मुंह देखना पड़ा था. इस बार टीम इंडिया इस हार का बदला लेने के लिए मैदान में उतरेगी.
वर्ल्ड कप की शुरुआत 16 अक्टूबर से होगी. सभी मुकाबले एडिलेड, ब्रिसबेन, गीलॉन्ग, होबार्ट, मेलबॉर्न, पर्थ और सिडनी इन्ही सात स्थानों पर खेले जाएंगे. वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 13 नवंबर को एमसीजी में खेला जाएगा. मुख्य मुकाबले 22 अक्टूबर से शुरू होंगे, जब पिछले विश्वकप की विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया जो इस बार होस्ट भी है और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला जाएगा.
सुपर 12 मुकाबले के लिए दो ग्रुप बनाए गए हैं. इस वर्ल्डकप में कुल 16 टीमें भाग लेंगी और 45 मैच खेले जाएंगे. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप पहली बार ऑस्ट्रेलिया में खेला जाएगा. पहले ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, अफगानिस्तान को रखा गया है, उनके साथ ग्रुप ए की विजेता और ग्रुप बी की उपविजेता टीम भी इसी ग्रुप में होगी. भारत को टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे ग्रुप में रखा गया है, इस ग्रुप में पाकिस्तान, बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका भी हैं. इसके अलावा फर्स्ट राउंड के ग्रुप बी का विजेता और ग्रुप ए की उपविजेदा भी भारत के ग्रुप में होगा.
सुबर 12 के मुकाबले 6 नवंबर को खत्म होंगे और 9 नवंबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में पहला सेमीफाइनल खेला जाएगा. 10 नवंबर को एडिलेड में दूसरा सेमीफाइनल होगा और 13 नवंबर को मेलबॉर्न में फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
इस बार टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा करेंगे. पिछले वर्ल्ड कप में भारत को ग्रुप स्टेज में ही पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से और फिर न्यूजीलैंड के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था, जिसकी वजह से टीम इंडिया सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाई थी.
पहला राउंड
ग्रुप A: श्रीलंका, नामीबिया और दो अन्य क्वालिफायर
ग्रुप B: वेस्ट इंडीज, स्कॉटलैंड और दो अन्य क्वालिफायर
सुपर 12 स्टेज
ग्रुप 1: ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ए1, बी2,
ग्रुप 2: बांग्लादेश, इंडिया, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, बी1, ए2
भारत के मुकाबल
भारत vs पाकिस्तान , मेलबॉर्न क्रिकेट ग्राउंड – 23 अक्टूबर
भारत vs ग्रुप A की उपविजेता, सिडनी – 27 अक्टूबर
भारत vs दक्षिण अफ्रीका, पर्थ – 30 अक्टूबर
भारत vs बांग्लादेश, एडिलेड ओवल – 2 नवंबर
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें खेल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें