Top Recommended Stories

IND vs ENG- इंग्लैंड के खिलाफ शतक जमाकर ऋषभ पंत ने की रिकॉर्ड्स की बरसात

एक वक्त एजबेस्टन के मैदान पर या तो भारत के विकेट बरस रहे थे या फिर बादल. लेकिन जब रिषभ पंत ने मोर्चा संभाला तो फिर रिकॉर्ड्स की बारिश भी हो गई.

Published: July 1, 2022 11:18 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Arun Kumar

IND vs ENG- इंग्लैंड के खिलाफ शतक जमाकर ऋषभ पंत ने की रिकॉर्ड्स की बरसात
रिषभ पंत @BCCITwitter

टीम इंडिया के युवा विकेट विकेटकीपर बल्लेबाज भारत की नई रिकॉर्ड मशीन के रूप में खुद को स्थापित कर रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ आज उन्होंने अपने बेहतरीन शतक से न केवल मुश्किल में फंसी टीम इंडिया को बाहर निकाला बल्कि टेस्ट क्रिकेट के कई बेमिसाल रिकॉर्ड्स भी अपने नाम कर लिए. अब वह सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, जिन्होंने एमएस धोनी का 17 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. इसके अलावा भी उन्होंने कई और नायाब रिकॉर्ड्स अपने नाम किए.

जब रिषभ पंत ने क्रीज पर अपने कदम रखे थे, तब भारत 3 विकेट गंवाकर 64 रन ही जोड़ पाया था. देखते ही देखते सामने वाले छोर से 2 और खिलाड़ी चलते बने और भारत का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 98 रन हो गया. टीम यहां से घोर मुश्किल में थी और पुछल्ले बल्लेबाज बैटिंग पर आ चुके थे. लेकिन ऋषभ पंत ने इसकी परवाह नहीं की.

You may like to read

उन्होंने यहां अपना स्वभाविक खेल खेलना ही बेहतर समझा और तेजी से रन बनाने पर फोकस किया. उन्होंने अपनी इस पराी में सिर्फ 111 गेंदों पर 146 रन बनाए. वह इस पारी में 20 चौके और 4 छक्के जड़ने के बाद आउट हुए. देखें इस पारी में उनके ये खास रिकॉर्ड्स.

2000 टेस्ट रन पार

अपने करियर का 31वां मैच खेल रहे ऋषभ पंत ने इस पारी में जैसे ही 80 रन का निजी आंकड़ा छुआ वह टेस्ट क्रिकेट में 2000 रन पूर करने वाले 43वें भारतीय बल्लेबाज बन गए.

सबसे तेज शतक जड़ने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज

  • एमएस धोनी vs पाकिस्तान- 93 बॉल में (2005)
  • ऋषभ पंत vs इंग्लैंड- 89 बॉल में (2022)

एक कैलेंडर वर्ष में दो टेस्ट शतक लगाने वाले विकेटकीपर

  • 1964 में बूढी कुंडेरन
  • 2009 में एमएस धोनी
  • 2017 में ऋद्धिमान साहा
  • 2022 में ऋषभ पंत

एशिया के बाहर भारत के विकेटकीपरों द्वारा टेस्ट शतक

  • ऋषभ पंत: 4
  • अन्य सभी विकेटकीपर: 3 (विजय मांजरेकर, अजय रात्रा, रिद्धिमान साहा)

एशिया के बाहर भारत के लिए सबसे तेज टेस्ट शतक

  • वीरेंदर सहवाग- 78 बॉल vs WI, ग्रोस आइलेट 2006
  • मोहम्मद अजहरूद्दीन- 88 बॉल vs ENG, लॉर्ड्स 1990
  • रिषभ पंत- 89 बॉल vs ENG, एजबेस्टन 2022

ऋषभ पंत का टेस्ट करियर में यह 5वां शतक है और इन पांचों शतक में एक बात रोचक है कि उनके ये सभी शतक सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में उनके बल्ले से निकले हैं.

ऋषभ पंत के सभी टेस्ट शतक

  1. 114 vs इंग्लैंड (सीरीज का आखिरी मैच)
  2. 159* vs ऑस्ट्रेलिया (सीरीज का अंतिम मैच)
  3. 101 vs इंग्लैंड (सीरीज का आखिरी मैच)
  4. 100* vs साउथ अफ्रीका (सीरीज का आखिरी मैच)
  5. 146 vs इंग्लैंड (सीरीज का आखिरी मैच)

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Sports Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.