IND vs ENG- बाल-बाल बचे शार्दुल ठाकुर, मैथ्यू पॉट्स के बाउंसर पर टूटा हेल्मेट, रोकना पड़ा खेल

भारत की दूसरी पारी के दौरान शार्दुल ठाकुर ने मैथ्यू पॉट्स की एक गेंद पर नजरें हटा लीं तो वह सीधे उनके हेल्मेट पर जा लगी. इसके बाद मैदान पर फीजियो ने आकर उनकी सेहत का हालचाल जाना.

Updated: July 4, 2022 8:27 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Arun Kumar

IND vs ENG- बाल-बाल बचे शार्दुल ठाकुर, मैथ्यू पॉट्स के बाउंसर पर टूटा हेल्मेट, रोकना पड़ा खेल
शार्दुल ठाकुर @AFP

एजबेस्टन टेस्ट में सोमवार को भारत अपनी दूसरी पारी में लगातार मजबूत स्थिति में जाता दिख रहा था. इस बीच एक मौके पर हालात तब चिंताजनक हो गए, जब इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मैथ्यू पॉट्स की एक गेंद शार्दुल ठाकुर के हेल्मेट पर जा लगी. शार्दुल भाग्यशाली रहे कि गेंद ने हेल्मेट की ग्रिल और हेल्मेट में बचे हुए गैप से रास्ता नहीं ढूंढा वरना गेंद उनके मुंह पर भी लग सकती थी. गेंद की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि हेल्मेट के फ्रंट पर लगने के बावजूद हेल्मेट के पीछे लगा नेक गार्ड (गर्दन को बचाने वाले एक्स्ट्रा सपॉर्ट) अपनी जगह से निकलकर आगे आ गया.

शार्दुल के हेल्मेट पर गेंद लगने के बाद वह अपनी एकाग्रता भी गंवा बैठे और इसके बाद वह अगली 6 गेंदों में ही पवेलियन लौट गए. भारत की पारी के 68वें ओवर में यह घटना घटी, जब ओवर की चौथी गेंद पॉट्स ने शॉट ऑफ लेंथ गेंद रखी. शार्दुल इसे ठीक से लेफ्ट नहीं कर पाए और वह गेंद की लाइन से हटना चाह रहे थे लेकिन गेंद उनकी अपेक्षा से कम उछली और सीधे हेल्मेट के ग्रिल पर जा लगी.

वीडियो: यूट्यूब से 

हेल्मेट पर लगते ही शार्दुल का नेक गार्ड (हेल्मेट के पीछे का हिस्सा) निकलकर सामने आ गया. बाउंसर देख गेंदबाज पॉट्स भी थोड़ा हैरान हुए और उन्होंने खेल भावना दिखाते हुए सीधे शार्दुल के पास जाकर उनसे इशारों में पूछा क्या सब कुछ ठीक है. इस बीच आईसीसी के प्रोटोकॉल के तहत मैदान पर भारतीय टीम के फीजियो आए और उन्होंने तय नियमों के तहत शार्दुल की सेहत की जांच की और उसने तय प्रोटोकॉल के तहत जरूरी सवाल पूछे.

इसके बाद जब फीजियो ने सब कुछ सामान्य करार दे दिया तो खेल फिर से शुरू हुआ और आगे बढ़ा. इस बीच शार्दुल इस पारी में भी कुछ खास नहीं कर पाए वह 26 गेंदों का सामना करने के बाद सिर्फ 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. वह पॉट्स की ही गेंद पर जैक क्राउली को कैच थमा बैठे. पॉट्स की एक अन्य बाउंसर को वह फाइन लेग पर छक्का जड़ना चाहते थे लेकिन वहां तैनात क्राउली ने उनका आसान सा कैच लपक लिया. पहली पारी में उन्होंने सिर्फ 1 रन ही बनाया था.

भारत ने अपनी दूसरी पारी में 245 रन बनाए हैं, जबकि पहली पारी में उसे 132 रन की बढ़त हासिल हुई थी. इस तरह भारत ने इंग्लैंड के सामने चौथी पारी में 378 रन का लक्ष्य रखा है. इंग्लैंड ने चौथी पारी में अब हुए 23 ओवर के खेल में एक विकेट गंवाकर 107 रन जोड़ लिए हैं.

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Sports Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.