Top Recommended Stories

IND vs WI- श्रेयस अय्यर को शतक न जमा पाने का मलाल, बोले- अगले मैच में रहेगी कोशिश

विराट कोहली की गैर-मौजूदगी में श्रेयस अय्यर नंबर 3 पर बैटिंग कर रहे हैं और उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ दोनों वनडे मैचों में हाफ सेंचुरी जमाई है. इस बल्लेबाज ने कहा कि वह अगले मैच में शतक की कोशिश करूंगा.

Published: July 25, 2022 12:48 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Arun Kumar

IND vs WI- श्रेयस अय्यर को शतक न जमा पाने का मलाल, बोले- अगले मैच में रहेगी कोशिश
श्रेयस अय्यर @BCCITwitter

टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भारतीय टीम की जीत से खुश हैं लेकिन उन्हें इस बात का मलाल है कि वह दोनों वनडे मैचों में फिफ्टी बनाकर आउट हो गए और अपनी एक भी पारी को शतक में तब्दील नहीं कर पाए. अय्यर ने रविवार को 71 बॉल में 63 रन की पारी खेली और भारत ने दूसरे वनडे मैच में 2 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम कर ली है, जबकि बुधवार को सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच खेला जाएगा.

पहले वनडे में तीन रन से जीत में 54 रन बनाने वाले अय्यर ने कहा कि वह अगले मैच में शतक बनाने की कोशिश करेंगे. अय्यर ने मैच के बाद कहा, ‘मैंने आज जो स्कोर किया उससे मैं खुश हूं लेकिन जिस तरह से मैं आउट हुआ उससे खुश नहीं हूं. मुझे टीम को आसानी से लक्ष्य तक पहुंचाना चाहिए था. मैंने अच्छी शुरुआत की लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण ढंग से अपना विकेट गंवाया. उम्मीद है कि अगले मैच में मैं इससे बेहतर प्रदर्शन करूंगा और शतक बनाने में सफल रहूंगा.’

You may like to read

इस 27 वर्षीय बल्लेबाज को अफसोस है कि वह अब तक शतक नहीं जमा पाए हैं. उन्होंने कहा, ‘पिछली बार भी मेरा अच्छा कैच लपका गया था. निश्चित तौर पर मैं यह नहीं कहूंगा कि मैंने अपना विकेट आसानी से गंवाया लेकिन मुझे अपनी अच्छी शुरुआत को शतक में बदलना चाहिए था. पर मैं टीम की जीत में योगदान देकर खुश हूं.’

अय्यर ने कहा, ‘यह वास्तव में अच्छा है कि मैंने लगातार दो मैचों में अर्धशतक जमाए लेकिन मुझे इन्हें शतक में तब्दील करना चाहिए था क्योंकि मैंने अच्छी शुरुआत की थी. आपको अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस तरह की शुरुआत हमेशा नहीं मिलती है तथा अधिक से अधिक अर्धशतक को शतक में बदलने से फायदा मिलता है. मेरे पास आज इसका अच्छा मौका था.’

अय्यर ने कहा कि वह तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने का पूरा लुत्फ उठा रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘यह बल्लेबाजी करने के लिए सर्वश्रेष्ठ स्थानों में से एक है. आपको मुश्किल परिस्थितियों में क्रीज पर उतरना पड़ सकता है. यदि विकेट जल्दी गिर गया तो आपको जल्दी क्रीज पर उतरना पड़ेगा और पारी संवारने की भूमिका निभानी पड़ेगी.’

अय्यर ने कहा, ‘इसके साथ ही जब पहले विकेट के लिए अच्छी साझेदारी निभाई जाती है तो फिर आपको उसी को आगे बढ़ाना पड़ता है. मुझे तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए बड़ा आनंद आ रहा है.’


(इनपुट: एजेंसी)

Also Read:

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Sports Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.

?>