Top Recommended Stories

IND vs WI: अब T20 सीरीज भी नहीं खेलेंगे केएल राहुल, जानें- आखिर कब करेंगे वापसी

केएल राहुल आईपीएल के बाद से क्रिकेट से दूर से हैं पहले उन्हें स्पोर्ट्स हर्निया हुआ था और इसके बाद वह कोविड-19 की चपेट में आ गए. अब डॉक्टरों ने उन्हें कुछ और दिन आराम की सालह दी है.

Published: July 27, 2022 11:56 AM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Arun Kumar

IND vs WI: अब T20 सीरीज भी नहीं खेलेंगे केएल राहुल, जानें- आखिर कब करेंगे वापसी
केएल राहुल @BCCITwitter

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) का क्रिकेट से वनवास अभी खत्म नहीं हुआ है. सिलेक्टर्स ने उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ (IND vs WI) 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए चुना था लेकिन इससे पहले उन्हें अपना फिटनेस टेस्ट पास करना था. राहुल फिटनेस टेस्ट से पहले कोविड- 19 वायरस की चपेट में आ गए. अब डॉक्टरों ने उन्हें एक सप्ताह और आराम की सलाह दी है. वेस्टइंडीज दौरे पर गई टीम इंडिया वनडे सीरीज के बाद शुक्रवार से 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज करेगी.

Also Read:

ईएसपीएनक्रिकइंफो की खबर के मुताबिक राहुल को बीसीसीआई की मेडिकल टीम की ओर से एक सप्ताह के आराम और स्वास्थ्य लाभ लेने की सलाह दी है. केएल राहुल के फैन्स उनकी बैटिंग देखने के लिए बेताब हैं लेकिन वह आईपीएल के बाद से ही लगातार क्रिकेट से दूर दिखाई दे रहे हैं.

आईपीएल के बाद राहुल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ जून में खेली गई 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए कप्तान चुना गया था. लेकिन सीरीज की शुरुआत से पहले उन्हें ग्रोइन इंजरी हो गई. इसके बाद उन्हें इसके बाद उन्हें इलाज के लिए जर्मनी जाना पड़ा, जहां उन्होंने स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी करवाई थी.

अपना ऑपरेशन के बाद वह भारत लौट कर बैंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैब में थे. यहां उन्हें कोविड हो गया. अब माना जा रहा है कि अगर वह दो अनिवार्य कोविड नेगेटिव टेस्ट से गुजर भी जाते हैं, तो भी उनका विंडीज दौरे पर टी20 सीरीज में खेल पाना मुश्किल है.

अब वह जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे इंटरनैशनल सीरीज से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं. भारत को हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ 18, 20 और 22 अगस्त को वनडे इंटरनेशनल खेलने हैं. यह सीरीज वर्ल्ड कप सुपर लीग का हिस्सा है. हालांकि भारत चूंकि इस टूर्नमेंट का मेजबान है इसलिए वह ऑटोमैटिक इस वर्ल्ड कप में क्वॉलिफाई कर चुका है.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें खेल की और अन्य ताजा-तरीन खबरें