
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts Cookies Policy.
टीम इंडिया के युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी (Navdeep Saini) ने अपनी शानदार फॉर्म को दूसरे मैच में भी जारी रखा है. कैंट की ओर से खेल रहे इस तेज गेंदबाज ने लंकाशर के खिलाफ बारिश से प्रभावित मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट अपने नाम किए. बारिश के कारण पहले दिन केवल 34.2 ओवर का खेल ही हो पाया. सैनी ने 11 ओवर फेंके और 45 रन देकर 3 विकेट लिए.
लंकाशर ने दिन का खेल समाप्त होने तक 4 विकेट पर 112 रन बनाए थे. पहले दिन का खेल समाप्ति की घोषणा तक भारतीय ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) (6*) जबकि कप्तान स्टीवन क्राफ्ट (21*) रन बनाकर खेल रहे थे.
सैनी ने सलामी बल्लेबाज ल्यूक वेल्स (35), कीटन जेनिंग्स और रॉब जोंस के विकेट लिए. जोंस को सैनी ने पहली गेंद पर पगबाधा आउट किया. सैनी ने 5वी और छठी गेंद पर विकेट लिए लेकिन अगले ओवर में क्राफ्ट ने उनकी हैट्रिक नहीं बनने दी. जहां तक भारतीय टीम का सवाल है तो सैनी अभी टीम से बाहर हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ इस महीने के शुरू में बर्मिंघम में हुए पांचवें टेस्ट मैच से पहले वह नेट गेंदबाज के रूप में भारतीय टीम के साथ थे. भारत की तरफ से अगस्त 2019 में टी20 क्रिकेट में पदार्पण करने वाले 29 वर्षीय सैनी अभी तक प्रत्येक पर प्रारूप में राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. उन्होंने पिछले सप्ताह कैंट की वारविकशर के खिलाफ 177 रन की जीत में 7 विकेट लिए थे. इनमें पहली पारी में लिए गए पांच विकेट भी शामिल हैं.
टीम इंडिया में अपनी वापसी को बेताब सैनी को इस शानदार प्रदर्शन से ऊर्जा जरूर मिल रही होगी और वह अपनी यह लय इस काउंटी चैंपियनशिप में आगे भी कायम रखना चाहेंगे. आज जब दूसरे दिन का खेल शुरू होगा तो इस तेज गेंदबाज के पास एक बार फिर एक और 5 विकेट हॉल लेने का मौका होगा.
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें Sports Hindi की और अन्य ताजा-तरीन खबरें