Top Recommended Stories

DC vs MI: राेहित शर्मा पर पड़ी दोहरी मार, दिल्‍ली के हार के बाद लगा 12 लाख का जुर्माना

मैच में रोहित शर्मा ने 32 गेंदों पर 41 रन बनाए. मुंबई इंडियंस ने जीत के लिए दिल्‍ली के समक्ष 178 रनों का लक्ष्‍य रखा था, जिसका बचाव किया जा सकता था.

Updated: March 27, 2022 10:19 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Sandeep Gupta

Rohit Sharma, Rohit Sharma news, Rohit Sharma age, Rohit Sharma ipl, Rohit Sharma ipl records, Rohit Sharma updates, Rohit Sharma salary, Rohit Sharma captain, Rohit Sharma mi captain, Rohit Sharma ipl trophies, Deccan Chargers, MI Team News, IPL 2022, IPL Auction, Pragyan Ojha, Pragyan Ojha News, Pragyan Ojha Wickets, IPL 2022 Schedule, MI News, Mumbai Indians, Mumbai Indians Squad, Mumbai Indians LIVE, MI LIVE, Deccan Chargers Squad, Deccan Chargers IPL
Rohit Sharma MI Captain @ Twitter/ IPL

DC vs MI: मुंबई इंडियंस के कप्‍तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma Fined) को दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ मैच के दौरान दोहरी मार झेलनी पड़ी. ना सिर्फ जीती हुई बाजी उन्‍हें चार विकेट से हारकर गंवानी पड़ी बल्कि स्‍लो-ओवर रेट के लिए हिटमैन पर जुर्माना भी लगाया गया है. आईपीएल गर्वनिंग काउंसिल ने रोहित पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. उनकी टीम अपने ओवर तय समय पर खत्‍म नहीं कर पाए. यही वजह है कि कप्‍तान को इसकी पेनल्‍टी भुगतनी पड़ी.

Also Read:

पहले बल्‍लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने मैच में अपने 20 ओवरों के दौरान पांच विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए. ईशान किशन ने सर्वाधिक 47 गेंदों पर 81 रन की पारी खेली. जवाब में दिल्‍ली ने सस्‍ते में ही अपने तीन विकेट गंवा दिए. 72 रन पर दिल्‍ली की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी. ललित यादव और अक्षर पटेल ने धीमी बल्‍लेबाजी करते हुए मोर्चा संभाला और मैच को अंत तक लेकर गए.

अक्षर ने 17 गेंदों पर 38 रन बनाए जबकि ललित यादव के बल्‍ले से 38 गेंदों पर 48 रन निकले. दिल्‍ली कैपिटल्‍स को एक वक्‍त पर 12 की औसत से रन चाहिए थे लेकिन इसके बावजूद रिषभ पंत की टीम ने 10 गेंद पहले ही मैच जीत लिया.

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और ईशान किशन ने मैच में मुंबई की टीम को शानदार शुरुआत दिलाई थी. दोनों ने साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 67 रन जोड़े थे. मैच के दौरान ईशान किशन को कोई आउट नहीं कर पाया. पारी के अंतिम ओवर के दौरान शार्दुल ठाकुर की गेंद पर ईशान को चोट भी लग गई थी. जिसके चलते शुरुआती ओवरों में ईशान विकेटकीपिंग करने के लिए नहीं आए थे.

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें