Aaron Finch ही होंगे इस साल टी20 WC के दौरान कंगारू टीम के कप्‍तान, मुख्‍य चयनकर्ता ने किया साफ

एरोन फिंच की कप्‍तानी में ही बीते साल ऑस्‍ट्रेलिया की टीम ने यूएई में पहली बार टी20 विश्‍व कप अपने नाम किया. इस साल कंगारुओं की धरती पर ही टी20 विश्‍व कप का आयोजन हो रहा है.

Published: February 22, 2022 2:03 PM IST

By India.com Hindi Sports Desk | Edited by Sandeep Gupta

Aaron Finch @ Twitter
Aaron Finch @ Twitter

ऑस्‍ट्रेलिया की सरजमीं पर अक्‍टूबर-नवंबर में टी20 विश्‍व कप (ICC T20 World Cup 2022) का आयोजन होना है. बीते साल एरोन फिंच (Aaron Finch) की कप्‍तानी में कंगारू टीम ने पहली बार खेल के सबसे छोटे प्रारूप के विश्‍व कप में बादशाहत प्राप्‍त की. हालांकि फिंच इस दिनों चोट और खराब फॉर्म से जू रहे हैं. तमाम मुश्किलों के बावजूद ऑस्‍ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड फिंच के समर्थन में आ गया है. बोर्ड के प्रमुख जॉर्ज बेली ने साफ कर दिया है कि इस साल होने वाले विश्‍व कप के दौरान भी फिंच की कंगारू टीम की कमान संभालेंगे.

Also Read:

श्रीलंका के खिलाफ फिंच रहे फ्लॉप

फिंच (Aaron Finch) को अभी घुटने की सर्जरी की जरूरत है. श्रीलंका के खिलाफ भले ही ऑस्‍ट्रेलिया को 4-1 से टी20 सीरीज में जीत मिली हो लेकिन इसके बावजूद फिंच के बल्‍ले से पांच पारियों में सिर्फ 78 रन ही आए. बेली ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ मार्च-अप्रैल में तीन मैचों की वनडे सीरीज से फिंच अपना फॉर्म जल्द पा लेंगे.

यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें घर में टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया की अगुवाई करने वाले फिंच के बारे में कोई संदेह है, बेली ने कहा, “नहीं, मैं कोई संदेह नहीं करता.”

‘फिंच पर संदेह नहीं’

बेली ने मंगलवार को क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू के हवाले से कहा था, “मुझे यकीन है कि फिंच (Aaron Finch) को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में रन बनाने में कोई दिक्कत नहीं हुई होगी, इसमें कोई संदेह नहीं है. लेकिन इसे संदर्भ में रखते हुए वह अभी भी घुटने की चोट से थोड़ा जूझ रहे हैं. पाकिस्तान के दौर पर उनके पास रन बनाने का मौका होगा.”

ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें. India.Com पर विस्तार से पढ़ें की और अन्य ताजा-तरीन खबरें

Published Date: February 22, 2022 2:03 PM IST